देश को कोरोना से मिली बड़ी राहत, देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर आई। यहां सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। अब तक देश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भारत का कोरोना वैरिएंट B-1617 , टेंशन में WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने कोरोना की दूसरी लहर में भारत में फैल रहे स्ट्रेन को वैश्विक स्तर पर चिंताजनक बताया है। उसका कहना है कि भारत में सबसे पहले अक्टूबर में पाया गया यह वैरिएंट B-1617 ज्यादा संक्रामक लग रहा है और यह आसानी से फैल सकता है। UP में कोविड प्रोटोकॉल का 'अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जिला काजी हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी का इंतकाल हो गया। इसके बाद उनके जनाजे में 15-20 हजार लोग उमड़ पड़े। कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट कोरोना संकट से निकलने के लिए ट्विटर ने भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया है. ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों - केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है. रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बीते एक हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी दर्ज होते दिख रही है. वहीं आज पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है.