क्षेत्रीय
10-Jun-2023

#mpcongress #kamalnath #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता निकिता खन्ना ने लाड़ली बहना योजना को छलावा बताया । उन्होंने कहा कि सरकार की अपात्रता सूची लागू होते ही महिलाओं से उसी तरह बसूली करेगी । जैसे किसान सम्मान निधि में हुआ था।कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना उत्पीड़तअविवाहित परित्कताविधवा सभी को एक नजर से देखेगी। पांच महीने बाद कांग्रेस सरकार आते ही 1500 रुपये नारी सम्मान में देगी।509रुपये में गैस सिलिंडर देगी।


खबरें और भी हैं