राष्ट्रीय
09-Jan-2023

संसद और राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़! 400 गिरफ्तार संसद और राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़! 400 गिरफ्तार PM मोदी ने... दंगे और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित - मोदी ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के हजारों समर्थक रविवार को पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर संसद सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में घुस गए। उन्होंने तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने हंगामा करने वाले 400 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा- ब्रासीलिया में प्रदर्शनकारियों के सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतंत्र का सभी को सम्मान करना चाहिए। भारत में रविवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए भारत में रविवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक अभी 2423 एक्टिव केस हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं बैंक फ्रॉड केस में घिरीं ICICI बैंक के पूर्व CEO चंदा कोचर की गिरफ्तारी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अवैध बताया है। कोर्ट ने कहा- उनकी गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है। कोर्ट ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को एक लाख रुपए के मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए। फ्लाइट में तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में रविवार को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। तीनों ड्रिंक किए हुए थे। इस दौरान एयर होस्टेस ने इन्हें समझाने की कोशिश तो उलझ गए। एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की। देश में उत्तर से दक्षिण तक ठंड का कहर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का सामना कर रहे लोगों को राहत नहीं मिलती दिख रही है। सोमवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई इसके साथ ही शीतलहर ने भी लोगों पर जमकर कहर बरपाया है। केरल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया केरल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां राज्य के गृह सचिव डॉक्टर वी वेणु की कार एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में गृह सचिव के साथ उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन उनका बेटा ड्राइवर और दो अन्य लोग घायल हो गए।


खबरें और भी हैं