क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सात महीने बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं। उनके आने से पहले मंत्री के बयान भी आना शुरू हो गए हैं। पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भी सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए सिंधिया समय-समय पर मध्य प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र और पीसीसी में आते हैं। उनका दौरा मध्य प्रदेश की कांग्रेस में मजबूती प्रदान करेगा और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह बढ़ेगा। सिंधिया के राज्यसभा जाने पर उन्होंने कहा कि, हमारे नेता किसी पद के लिए लालायित नहीं रहता ।