व्यापार
24-Oct-2020

एलआईसी ने श्न्यू जीवनशांति प्लानश् के तहत एक नई डेफर्ड एन्यूटी प्लान लॉन्च किया है. यह नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग और इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम प्लान है. प्लान के तहत आपको बाद में जिस दर से पैसा मिलेगा, उसकी गारंटी शुरू में दे दी गई है. एक निश्चित वक्त के बाद आपको यह पैसा जीवन भर निश्चित अंतराल पर मिलता रहेगा. इस प्लान की बिक्री शुरू हो चुकी है और इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है. इसमें दो विकल्प हैं. कोई व्यक्ति खुद अपने लिए एन्युटी प्लान ले सकता है. दूसरे वह अपने निकट संबंधियों के साथ मिलकर ज्वाइंट प्लान ले सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैठक का ब्योरा जारी किया। ब्योरे के मुताबिक 7-9 अक्टूबर को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर और सदस्य माइकल पात्रा ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण जीडीपी में जो गिरावट आई है, उसकी भरपाई करने में कई साल लग सकते हैं। प्री-कोविड स्तर के मुकाबले जीडीपी में करीब 6 फीसदी गिरावट का अनुमान जताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद विकास कुछ अलग तरीके से हो सकता है, क्योंकि सामाजिक व्यवहार और कारोबारी और वर्कप्लेस व्यवहार में काफी बदलाव आया है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में ओनरशिप डिटेल को स्पष्ट रूप से जोड़ने के लिए मोटर व्हीकल्स रूल्स में संशोधन किया गया है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि इस संशोधन को नोटिफाई कर दिया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इस संशोधन से दिव्यांगजनों को खास तौर से लाभ मिलेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ध्यान में यह लाया गया था कि सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स के तहत मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी विभिन्न फॉर्म्स में ओनरशिप डिटेल ठीक तरह से दर्ज नहीं होते हैं। लग्जरी ट्रेन गोल्डन चौरियट एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। जल्द ही इसमें आप सफर सकेंगे। दरअसल, कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) के अनुसार, गोल्डन रथ को गद्दीदार फर्नीचर, रिनोवेटेड कमरे और बाथरूम, नई लिनन और कटलरी से सजाया गया है। इस लग्जरी ट्रेन में वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्ट टीवी भी है। इसे केएसटीडीसी द्वारा संचालित किया जाता है। इसे पैसेंजर के अभाव के कारण पिछले साल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। आरआईएल और अमेजन के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। अब अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप से कहा कि अगर वो, रिलायंस के साथ डील खत्म करती है तो कंपनी उसे मजबूत वित्तीय साझेदार या निवेशक से निवेश दिलाने में मदद करेगी। इससे पहले अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स के खिलाफ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में लीगल केस किया था। इसका फैसला अगले हफ्ते तक आ सकता है। आईडीबीआई बैंक को चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 3,459 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की पहली तिमाही में हुए 144 करोड़ के फायदे से तुलना करें तो यह 125 पर्सेंट ज्यादा है। बैंक का ऑपरेटिंग फायदा 1,246 करोड़ रुपए रहा है। इसमें 23 पर्सेंट की बढ़त रही है। जबकि शुद्ध ब्याज आय 1,695 करोड़ रुपए रही है जो 4 पर्सेंट की बढ़त रही है। देश के कई शहरों में प्याज की खुदरा कीमत 90 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। लगातार बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है। यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने बताया कि इन नियमों के तहत रिटेल कारोबारी 2 टन तक प्याज का स्टॉक रख सकता है। वहीं, होलसेल कारोबारी को 25 टन प्याज का स्टॉक रखने की इजाजत होगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी है। शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 59 रुपए बढ़कर 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 56 रुपए बढ़कर 62,671 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 59 रुपए या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,626 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.35ः की बढ़त के साथ 1,911.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल के अंत में भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ सकती है। इस उपलब्धि का नाम मेड इन इंडिया सुपर कंप्यूटर है। मौजूदा समय में देश में सुपर कंप्यूटर असेंबल किए जा रहे हैं। इन सुपर कंप्यूटर्स के पार्ट दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं। सरकार इस धारणा को बदलकर इस साल के अंत तक देश का पहला मेड इन इंडिया सुपर कंप्यूटर बनाना चाहती है। देश के स्मार्टफोन मार्केट से अब कोविड-19 महामारी का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इस बात को यूं समझा जा सकता है कि तीसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर) के दौरान स्मार्टफोन शिपमेंट में 8 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्वार्टर के दौरान रिकॉर्ड 50 मिलियन (5 करोड़) यूनिट का शिपमेंट हुआ। ये किसी भी सिंगल क्वार्टर में स्मार्टफोन शिपमेंट का ऑल-टाइम रिकॉर्ड है। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि सरकार को प्रोत्साहन पैकेज 3.0 में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका कई गुना प्रभाव पड़ेगा और ग्रोथ को बनाए रखा जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि अभी प्रोत्साहन पैकेज के एक और राउंड की संभावना खत्म नहीं हुई है।


खबरें और भी हैं