क्षेत्रीय
24-Jan-2020

1 राजमाता सिंधिया महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिला बाल विकास विभाग द्वार आयोजित इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी ने छात्राओं को उनकी समस्याओं से संबंधित जानकारी, बचाव एवं छात्राओं को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य कामना वर्मा उपस्थित थी 2 विगत कई दिनों से चल रहा है पुलिस लाइन में हाकी मैच का समापन हुआ समापन अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया जनाब बाबा कुरेशी एवं अशरफ खान की याद में हाकी मैच कराया गया था 3 पुलिस कंट्रोल रूम में आज 21 वा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह हुआ । पिछले कई दिनों से चल रहे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी मनोज राय के मुख्य अतिथ्य में समापन हुआ । कार्यक्रम में एसपी मनोज राय द्वारा सहयोग करने वाली संस्थाओं को प्रमाण पत्र वितरण कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बक्शी डीएसपी सुरेश सिंह ,आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे । 4 पुलिस कप्तान मनोज रॉय के नेतृत्व में छिंदवाड़ा सायबर सेल टीम ने 18 लाख कीमत के 106 गुम हुए मोबाइल तलाशकर आज लोगों को वापस किए गौरतलब है कि सायबर सेल अब तक करीबन 52 लाख कीमत के मोबाइल 369 लोगों को लौटा चुकी है । 5 बालिका दिवस के उपलक्ष्य में किरदार संस्थान छिंदवाड़ा द्वारा बालिका सशक्तिकरण पर एक नाटक का प्रस्तुतीकरण राजमाता सिंधिया कॉलेज किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा बालिका के संघर्षों के उपरांत सफलता प्राप्त करने का चित्रण किया गया। नाटक का निर्देशन ऋषभ स्थापक ने किया और मुख्य भूमिका में डॉ पवन नेमा, विशाल जौहरी, पिंकेश पाटिल, निशु भोंडेकर, पल्लवी साहू, सोनम डेहरिया, प्रदीप बंडेवार रहे। 6 स्थानीय प्रा.शा.भरियाढाना मे कांग्रेस सेवादल तामिया के द्वारा विगत माह बालदिवस के अवसर पर की ग ई घोषणा के अनुसार छात्रछात्राओ को गांधी टोपी का वितरण किया गया। उपस्थित सभी नागरिको का शाला परिवार की ओर से तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया ।सेवादल अध्यक्ष शंकरपाल के हस्ते टोपी प्राप्त कर सभी छात्र छात्राये प्रफूल्लित हो गये । इस अवसर पर शब्बीर हसन जाफरी जी ने गांधीटोपी के ईतिहास पर प्रकाश डाला एवं छात्रछात्राओ को अच्छे भविष्य के लिये शुमकामनाये अर्पित की। 7 जागरूक गुलाबरा मंच के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे स्वच्छता कप 2020 के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ संयोजक प्रशांत गूंगे ने बताया कि मैच होमगार्ड 11 और एसीसी छिंदवाड़ा के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर एसीसी ने पहले बल्लेबाजी की और 12 ओवर में 90 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए होमगार्ड इलेवन ने 12 ओवर में 89 रन बनाए और सिर्फ 1 रन से मैच हाथ से निकल गया मैन ऑफ द मैच शांतनु रहे 8 माइलस्टोन पब्लिक स्कूल चंदन गांव में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।इस दौरान सभी अभिभावको ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया । 9 सोनपुर रोड स्थित नगर निगम द्वारा नवनिर्माण हाउसिंग कॉम्प्लेक्स आनंदम में 11केवी लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण २५-जनवरी को दोपहर 12बजे से 2बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा शहर के विवेकानंद स्कूल आरा मशीन ,तारा कॉलोनी ,शांति कॉलोनी ,पा ठा आलोंकर मिश्रा कॉलोनी ,न्यू मिश्रा कॉलोनी ,पुरानी मिश्रा कॉलोनी ,लीलाधर साबले खेत , एवम् पुरानी साबले बाडी का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। 10 छिंदवाड़ा में पूस मास के समापन एवं माघ मास के आरंभ से 23 जनवरी से 8 फरवरी तक पाक्षिक धर्म उत्सव बक्षी निवास, विवेकानंद कॉलोनी छिंदवाड़ा में आरंभ हुआ। धर्म सेवा मंडल के अध्यक्ष आनंद बक्षी ने बताया कि सच्चिदानंद सेवा समिति, संत गजानन गुणगान मंडल एवं निनाद ललित कला समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस धर्म महोत्सव का आरंभ आचार्य संजय द्विवेदी द्वारा परमात्मा वंदन, गणेश पूजन, पृथ्वी पूजन के पश्चात मासिक शिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर अभिषेक किया गया।। आयोजक संस्थाओं ने सभी धर्मप्रेमी समुदाय से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्यार्जन का आग्रह किया है।


खबरें और भी हैं