क्षेत्रीय
11-Mar-2023

MP के ग्वालियर में शुक्रवार शाम स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर रखे गए भजन संध्या में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी के जूते चोरी हो गए। मंत्रीजी की जूते चोरी होने का पता चलते ही खुद मंत्री उनका स्टाफ और आधा सैकड़ा पुलिसकर्मी व अन्य स्टाफ जूते ढूंढ़ने में जुट गए। करीब आधा घंटा तक जूते तलाशने के लिए कड़ी मशक्कत की गई लेकिन जब जूते नहीं मिले तो मंत्री प्रभुराम एक कार्यकर्ता के जूते पहनकर रवाना हो गए। मंत्री जी के जूते गायब होने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए थे। #mpnews #hindinews #madhyapradeshnews #madhavraoscindia #jyotiradityascindia


खबरें और भी हैं