राष्ट्रीय
13-Aug-2019

1 सुप्रीम कोर्ट का जम्मू कश्मीर में धारा-144 हटाने से इनकार कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 144 हटाने इनकार कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला संवेदनशील है। 2 जम्मू-कश्मीर - केंद्र से हरी झंडी के बाद शुरू होगा परिसीमन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद राज्य में अलग तरीके से परिसीमन होना है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने इस मामले पर पहली बैठक बुलाई. आयोग ने राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर से नए परिसीमन की जानकारी मांगी है. आयोग अब गृह मंत्रालय के अनुरोध के बाद ही परिसीमन की प्रक्रिया शुरू करेगा. 3 अयोध्या भूमि विवाद को लेकर 5वें दिन सुनवाई अयोध्या भूमि विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को 5वें दिन सुनवाई हुई। इस दौरान रामलला विराजमान की ओर से वकील सीएस वैद्यनाथन ने दलीलें पेश कीं। उन्होंने कहा कि 1949 में मूर्ति रखे जाने से पहले भी जन्मस्थान हिन्दुओं के लिए पूजनीय था। किसी स्थान के पूजनीय होने के लिए सिर्फ मूर्ति की जरूरत नहीं है। हम गंगा और गोवर्धन पर्वत का भी उदाहरण ले सकते हैं। 4 सिक्किम में बड़ा सियासी उठापटक सिक्किम में अचानक बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। पूर्व सीएम को छोड़कर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के करीब-करीब सभी विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। 5 सीमा पर हरकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब - बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर से आर्टिकट 370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कड़ा संदेश दिया है। सेना प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि सेना हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।अगर सीमा पर कोई हरकत होती है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। 6 ट्रम्प ने कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव पेश ही नहीं किया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव पेश ही नहीं किया गया। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने इस बात की जानकारी दी। 7 डच् में झमाझम बारिश का दौर शुरु मध्यप्रदेश में कमजोर हुए मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते सोमवार शाम से ही बारिश का दौर फिर से शुरु हो गया है। आज मंगलवार सुबह भी भोपाल समेत कई जिलों में रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो आगामी 24 घंटे में भोपाल समेत 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 8 अथॉरिटी ग्राहकों के फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुरू करे - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को आम्रपाली बिल्डर्स से खरीदे गए फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू करने का आदेश दिया है। मंगलवार को कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर ग्राहकों को फ्लैट का कब्जा देने में देरी हुई तो अधिकारियों को जेल भेज देंगे। 9 टीम इंडिया के कोच के लिए 6 नाम शॉर्ट लिस्ट टीम इंडिया के अगले कोच का ऐलान इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह के शुरू में हो सकता है। कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल ने 6 नाम शॉर्ट लिस्ट किए हैं। इनमें न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर टॉम मूडी, टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह शामिल हैं। 10 रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 12ः उछाल शेयर बाजार की गिरावट के विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को 12ः चढ़कर 1,302.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। यह 14 जून 2009 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। इस बढ़त से बीएसई पर रिलायंस का मार्केट कैप 84,000 करोड़ रुपए बढ़कर 8.21 लाख करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया।


खबरें और भी हैं