व्यापार
08-Sep-2020

1 घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2021 के लिए सकल घरेलू उत्पाद में ग्रोथ पर अनुमान घटाया है। एजेंसी ने अब जीडीपी ग्रोथ में 11.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है। इससे पहले एजेंसी ने ग्रोथ में 5.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। इसके अलावा फिच रेटिंग्स ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ में भारी गिरावट का अनुमान जताया है। 2 कोरोनावायरस और लॉकडाउन ने सभी सेक्टर को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन लाखों कारीगरों को रोजगार देने वाली हैंडीक्राफ्ट उद्योग पर इसकी विशेष मार पड़ी है। अप्रैल से जून तिमाही में हैंडीक्राफ्ट के निर्यात में दो तिहाई से अधिक की गिरावट आई है। इस दौरान घरेलू मांग भी नदारद रहने की वजह से लाखों कारीगरों की आजीविका पर संकट मंडराने लगा है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सिर्फ 2048 करोड़ रुपए का हैंडीक्राफ्ट निर्यात हुआ है। 3 दक्षिण कोरियन कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने अपने पॉपुलर गेम प्लेयरअननोन बैटलग्राउंड्स (पबजी) को फिर से भारत लाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए पबजी कॉरपोरेशन ने चीनी कंपनी टेंसेंट से नाता तोड़ दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा है कि उसने चीनी कंपनी टेंसेंट गेम्स के पब्लिश राइट्स खत्म कर दिए हैं। पबजी के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि वह टेंसेंट गेम्स के साथ निवेश समेत अन्य संबंध भी खत्म कर सकती है। 4 कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 51.88 अंक नीचे 38,365.35 पर और निफ्टी 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ। बाजार में आज ऑटो, फार्मा और मेटल स्टॉक्स पर दबाव दिखा। निफ्टी के टॉप लूजर्स में भारती इंफ्राटेल का शेयर शामिल रहा। शेयर 8 फीसदी से ज्यादा नीचे बंद हुआ। आज आईटी स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली। 5 कोरोना महामारी के कारण जापान की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जापान के कैबिनेट ऑफिस ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में रियल ग्रॉस जीडीपी में वार्षिक आधार पर 28.1 फीसदी की गिरावट रही है। यह पिछले महीने के 27.8 फीसदी के अनुमान के मुकाबले बुरे हालात हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण लोगों को घरों पर रहने को मजबूर होना पड़ा है। 6 बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती की है। दोनों बैंकों ने अपने चुनिंदा अवधि की एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक कटौती की है। इससे न केवल नया कर्ज सस्ता होगा बल्कि मौजूदा ग्राहकों के होम और ऑटो लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी 7 दिग्गज टेक कंपनी गूगल के कर्मचारियों को अब हफ्ते में तीन दिन का वीकली ऑफ मिलेगा। कंपनी ने अपने दुनियाभर के कर्मचारियों को सप्ताह में सिर्फ चार दिन काम करने को कहा है और तीन दिन वीकली ऑफ देने की घोषणा की है। यानी की अब दुनियाभर में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शुक्रवार से लेकर के रविवार तक ऑफ मिलेगा। 8 सीबी इनसाइट्स ने दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स की टॉप-10 लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में चाइना की कंपनी बायडांस को लिस्ट में पहला स्थान दिया गया है। इसमें अमेरिकी और चीनी मूल की स्टार्टअप्स कंपनियों का दबदबा है। टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियां अमेरिकी और 3 कंपनियां चीनी मूल की हैं। वहीं भारत की मात्र एक कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन ( पेटीएम ) को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है। 9 बड़े कॉरपोरेट लोन की रिस्ट्रक्चरिंग की रूपरेखा बनाने के लिए नियुक्त की गई केवी कामथ समिति ने कंस्ट्रक्शन, स्टील, रोड, रियल एस्टेट समेत 26 सेक्टर का चयन रिस्ट्रक्चरिंग योजना के लिए किया है। साथ ही समिति ने रिस्ट्रक्चरिंग की पात्रता तय करने के लिए कुछ मानक निर्धारित कर दिए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रिपोर्ट को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। 10 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्योमी भारत में रेडमी स्मार्ट बैंड लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बात की घोषणा ट्विटर पर की है। कंपनी ने इस पहले स्मार्ट फिटनेस बैंड की डिटेल्स भी शेयर की हैं। यह रेडमी इंडिया का भारत में पहला स्मार्ट बैंड है। भारत से पहले रेडमी स्मार्ट बैंड की चीन में लॉन्चिंग हो चुकी है।


खबरें और भी हैं