क्षेत्रीय
16-Sep-2020

1. बुधवार को कोरोना विस्फोट से शहर में हडक़ंप मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में एक साथ 48 कोरोना पाजिटिवों के मिलने के बाद जिले में 773 से बढक़र कुल संख्या 821 हो गई। जिसमें हास्पिटल आइसोलेशन में 274 मरीज भर्ती हैं। जबकि अभी भी 791 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 531 मरीजों के उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। बताया गया है कि देर शाम से रात तक 18 पाजिटिव मिल चुके थे जबकि बुधवार की शाम तक 30 पाजिटिव मिले जिसमें पांढुर्ना के 9, चौरई के 7, छिंदवाड़ा के 3, सौसर के 2, जामई के 3, बिछुआ के 3 हर्रई , मोहखेड़, तामिया के एक एक पाजिटिव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आज नगर निगम के एक अधिकारी की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 2 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आज एफडीडीआई में केंद्र सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से ही संबोधित किया। इस मौके पर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल , खाद्य विभाग के अधिकारी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। पात्रता पर्ची से पात्र लोगों को लाभान्वित भी किया गया केंद्र सरकार की योजना के अनुसार पर्ची का वितरण किया गया। 3 जबलपुर एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक स्वर्गीय राम गोपाल जी अग्रवाल के निधन पर तहसील मुख्यालय जुन्नारदेव में शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें स्वर्गीय राम गोपाल अग्रवाल के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला एवं  श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया| जबलपुर एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक रामगोपाल अग्रवाल के निधन पर विधायक सुनील उईके ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिले के पत्रकारिता जगत को उनके निधन से गहरी क्षति हुई है।इसी क्रम में जबलपुर एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक सोहिल जैन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहां  की रामगोपाल ने अपनी पत्रकारिता और अपनी लेखनी से पूरे जिले में अलग पहचान बनाई थीउनके निधन से पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति हुई है| मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं| कार्यक्रम में जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी  पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता ओमी हुड़िया भोला सोनी राम कुमार शर्मा संजय जैन तरुण बत्रा प्रशांत पागे सहित  क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे| कार्यक्रम का मंच संचालन नवीद सिद्दीकी एवं आभार प्रदर्शन मोहम्मद ताहिर ने किया| 4 जुन्नारदेव मे खुल्लमखुल्ला रेत का अवैध व्यापार चल रहा है। नवेगांव से खुमकाल के बीच निगम का जंगल है जिसमे से रोज रेत निकलती है जंगल से मुर्रम खुदाई कर हरे भरे पेडों को मुर्रम खुदाई कर गिरा दिया जाता है । रेत के अवैध धंधे मे वन विभाग के अधिकारीयों के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही नवेगांव क्षेत्र मे हिरदागढ़, कटकोही,आवरीया,खुमकाल, गुजरघाट,से रेत सप्लाई होती है जिनके पास कोई रायल्टी नही होती है 5 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब प्रसाशन निजी अस्पतालों में भी उपचार की तैयारी कर रहे है जिसके लिये अस्पतालो का चयन भी हो रहा है, कोविड 19 के मरीजो के लिए आनंद हॉस्पिटल के अधिग्रहण की बात सुनते ही जेल बगीचा व विवेकानंद बस स्टैंड के व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। उंन्होने कलेक्ट्रेट पहुचकर आनंद हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर नही बनाए जाने की मांग की । बाइट 6 जुन्नारदेव नगर पालिका में पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम नपा सभाकक्ष में विधायक  सुनील उइके व पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू की उपस्थिति में आयोजित हुआ| खाद्यान पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सत्येंद्र सालेवार नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल समस्त पार्षद गण तथा हितग्राही उपस्थित थे| इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हितग्राहियों से सीधा  संवाद का प्रसारण किया गया| विधानसभा क्षेत्र के 10000( दस हजार) हितग्राहियों में से सिर्फ पंद्रह सौ लोगों को पात्रता पर्ची मिली है| जिसकी जांच कराने की बात विधायक सुनील उईके ने कही है। विधायक ने कहा कि सभी जरूरतमंद गरीबों को इसका लाभ मिलना चाहिए| इसी तरह का प्रोग्राम नगर पालिका परिषद दमुआ में अध्यक्ष सुभाष गुलबाके की उपस्थिति में भी संपन्न हुआ | 7 मुख्य मंत्री अन्न पूर्ण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव के तहत ग्राम छिंदी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर ग्राम पंचायत छिंदी के करीब 13 गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची वितरण कर राशन भी उपलब्ध कराया गया साथ ही गरीब लाभार्थियों को मुख्य मंत्री अन्न पूर्णा योजना के संबंध में अवगत कराया गया। जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान के प्रबंधक रत्तू लाल मार्फे एवम् ग्राम पंचायत छिंदी के सचिव मखर लाल ग्राम सरपंच चंद्रशह मरफे रोजगार सहायक नितिन ठाकरे एवम् भाजपा कार्य करता हजारी शाहू शेख अतीक पप्पू शेख दिलावर एवम् वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे। 8 ग्राम पंचायत भवन रामाकोना मे बुधवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव मनाया गया जिसमे सौसर विधायक विजय चौरे के हस्ते 108 ग्रामीण हितग्राहियों को अनाज की कुपन वितरण की गई । इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष भावराव चौधरी ,विधायक विजय चौरे ,सरपंच किरण धुर्वे,श्रीमती सुमन दिनकर पातुरकर,नाना लाला गोहेल,चिंतामण गाड्वे उपसरपंच अब्दुल कलाम मुन्ना, सुनिल तिवारी मौजूद रहे । 9 सौसर में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाए गए खापा आमला मार्ग बदहाल हो चुका है। जिसमे आवागमन करना एक कठिन कार्य है। बताया गया है कि रेत घाट के ओवरलोड डंपरो के चलने से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है ऐसे में सड़क से डामर गायब होकर मिट्टी रह गई ऐसे में इस मार्ग से दुपहिया वाहन चलाना बोले तो अपनी मौत को दावत देने जैसी स्थिति हो गई बारिश के दिनों में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है , ग्रामीण राजेश डवले, उपसरपंच अजय कोडापे, पूर्व सरपंच अमजद हुसैन, पूर्व जनपद सदस्या लीलाबाई तुमडाम ने बताया कि खापा से आमला यही एक मार्ग है जोकि क्षेत्र के लोगों का सीधा संपर्क रामाकोना सौसर, उमरानाला, छिंदवाड़ा से रहता है । 10 आस्था या अन्धविश्वास में मामूली से फर्क होता है , इसमे तर्कों का कोई स्थान नही होता। ऐसा ही एक मामला छिन्दवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा क्षेत्र आदिवासी अंचल की पंचायत धमनिया में सामने आया है जब एक लड़की खुद का पति इच्छाधारी नाग को बताते हुए नाग से ही विवाह पर अड़ गई। धमनिया पंचायत के सित्ताढाना निवासी इंदर के 2 बेटे और 2 बेटिया है जिसमे आठवी तक पढ़ी 18 वर्षीय मंझली बेटी गीता को खेत मे ही नही वरन सपने में भी नाग दिखने लगे। लोगो ने बताया कि यह सिलसिला नागपंचमी से चल रहा है , जिसके बाद गीता द्वारा अपने परिजनों से नाग देवता से शादी करने की बात कहने लगी। नही करने पर मर जाने की धमकी के आगे झुके माता - पिता को गीता को दुल्हन बंनाकर घर के पास बने नागपूजन स्थल पर लोहे से बने स्थापित नागदेवता के साथ रीति रिवाजो के साथ शादी करवाई गई । इस अजीबोगरीब शादी मैं गाँव के सेकड़ो लोग भी शामिल हुए और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया । जब पुलिस को इसकी खबर लगी तो लोगो की भीड़ को समझईश देकर हटाया गया। 11 अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत बुधवार को भाजपा मंडल सावरी अध्यक्ष अरविन्द सूर्यवंशी के हस्ते 21 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की गई।।इस दौरान पीएम जनकल्याण प्रसार अध्यक्ष नुकल विशकरमा,पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमकार सोलंकी, भाजपा नेता रामेश्वर महादुले,सरपंच अनिता कवरेती,पटवारी आदिती नागी,सचिव दयाराम कोडले,समेत अन्य लोग मौजूद थे. 12 सारंगबिहरी लहगडुआ बीसापुरखुर्द रोड पर लहगडुआ कस्बे से कुछ दूरी पर बने रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरने से परेशानी बढ़ गई है । पुल के नीचे से निकलने वाले दुपहिया बाहन चालको पानी भरा होने से ज्यादा दिक्कत हो रही है।.पानी भरने से दुपहिया बाहन चालक का गिरने का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय लोगों ने पुल के नीचे हो रही जलभराव की समस्या को दूर कराने की मांग की है। 13 उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सिमरिया 101 फीट हनुमान मंदिर के सामने सुबह 11 बजे ट्रक-कार में भिड़त हुई.जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की ओर से आ रही कार-सामने से नागपुर कि तरफ आ रहे ट्रक में जा टकराई. टक्कर से कार मे सवार सभी लोग सुरक्षित रहे. टक्कर के बाद लगे जाम को लेकर मौके पर पहुची , उमरानाला पुलिस ने मंदिर के सामने वाहनो के लगे जाम को तत्काल हटाकर आवागमन को शुरु करवाया। 14 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिरसाडोह में इको क्लब प्रभारी शिक्षक शाहिद अंसारी के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ओजोन दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर पारस परतेती, द्वितीय आयुष, पूजा यूनाती सांत्वना पुरस्कार के रुप में कल्पना परतेती, श्वेता मरकाम, आतिशा कोचे , सोनाली मरकाम ,राजकुमारी उइके, शिवानी मरकाम, योगेश यूनाती को चयनित किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े, नोडल अधिकारी विनोद तिवारी , शाला की प्राचार्य के जैन एवं समस्त शालेय परिवार ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की । 15 रामाकोना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के स्वागत किया । जबकि ग्राम पंचायत रामाकोना के सरपंच किरण कुमार धुर्वे एव उपसरपंच मुन्ना भाई अब्दुल कलाम अंसारी द्वारा केंद्रीय मंत्री से इस्पात कंपनी खोलने की मांग की। उंन्होने बताया कि रामाकोना सेलगकर कच्ची ढाना मैग्नीज है एवं सीतापार,आलेसूर मैग्नीजमाईन है । मैग्नीज से संबंधित फैक्ट्री खोलने से युवाओं को भरपूर रोजगार मिल सकता है ।साथ ही कन्हान नदी  में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था है। 16 रामाकोना निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र फुल्झले विगत दिवस 7 सितंबर को दोपहर घर से निकले थे जिनका 10 दिन से कोई पता नही है। परिवार वालों ने इसकी सूचना सौसर थाने में दे दी है । लेकिन अभि तक कोई जानकारी नही मिल सकी 17 भाजपा के युवा नेता शंटी बेदी का आज उनके जन्मदिवस पर सहयोगी एवं साथियों ने जमकर आतिशबाजी की।और लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके कार्यालय में जन्म दिवस मनाया। 18 13 से 20 सितम्बर तक व्यापरिक द्वारा स्वेच्छिक लॉक डॉउन किया गया है जिसे कुछ लोगो ने आम जनता की परेशानी को देखते हुए 17 तारिख़ से ढील देने की बात कही परन्तु आज संगठनों एवं वरिष्ठ व्यापारियों के उपरांत तथा सभी व्यापारियों के बहुमत के आधार पर आगामी 20 सितंबर तक स्वेक्षिक बंद का जो पूर्व में निर्णय लिया गया था वह यथावत रहेगा 20 सितंबर रविवार तक सम्पूर्ण व्यापार बंद रखा जाएगा। 17 से खोले जाने का निर्णय आज रद्द कर दिया गया। 19 गोविंदवाडी पँचायत में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशाशन ने पूरे मोहल्ले को सिल किया गया है एंव जिन घरों को ब्लॉक किया गया उसमें आशा कार्यकर्ता का मकान को भी सील किया गया है । बताया गया है कि पंचयत छेत्र में मिला पॉजिटिब, पहले सन्दिग्ध के दायरे में था लेकिन इस दौरान वह कई जगह घूमता भी रहा।


खबरें और भी हैं