कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है. सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने जा रहा ये पहला कैबिनेट विस्तार है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये कोई छोटा नहीं, बल्कि एक बड़ा फेरबदल होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बार मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में करीब 20 नए चेहरों को जगह मिल सकती है. जबकि मौजूदा कैबिनेट से कुछ लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है RSS प्रमुख मोहन भगवत घिरे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के मुसलमानों के साथ हिंदुओं के रिश्ते पर बयान ने वैचारिक मतभेद पैदा कर दिया है। संघ में ही बहुत से लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इन लोगों का कहना है कि गुरुजी गोलवलकर के जमाने में हिंदुत्व को लेकर संघ की सोच इससे अलग रही थी। दरअसल, विवाद की जड़ में संघ प्रमुख डॉ. भागवत का रविवार को गाजियाबाद में दिया वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘यदि कोई हिंदू कहता है कि मुसलमान यहां नहीं रह सकता है, तो वह हिंदू नहीं है। गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वो हिंदुत्व के खिलाफ हैं। मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित पीएम मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उनके ऊंचे आदर्श लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते रहते हैं। 25 वर्षीय भारतीय छात्र को किया एयरलिफ्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया सरकार की संयुक्त मदद के बाद एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र को एयरलिफ्ट किया गया। बता दें कि छात्र की दोनों किडनियां खराब हैं और यह छात्र मौत और जिंदगी के बीत संघर्ष कर रहा है। छात्र का नाम अर्शदीप सिंह है और छात्र के भारत आने के बाद उसके परिवार वालों ने दोनों देशों की सरकार का धन्यवाद किया है। कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई है।