ग्राम पंचायत मोवाड़ी के ग्रामीणों ने सड़क की खस्ताहाल को लेकर किया सड़क जाम कांग्रेस के खिलाफ की गई बयानबाजी का कांग्रेसियों ने किया विरोध तेज बारिश से पुल पुलिया उफान पर, ३ फिट भरा पानी थाना खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोवाड़ी में ग्रामीणों द्वारा सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए सड़क मार्ग से धान के कैप जा रहे ट्रकों को रोककर अपना विरोध दर्ज किया गया। ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क पर बड़े बड़े ट्रकों के परिवहन से मार्ग कीचड़ और गड्डों से सराबोर हो गया है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को स्कूल और किसानों को खेत आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं आपातकालीन स्थिति में ग्राम के इस टोले में एम्बुलेंस नही पहुंच पाती। जिससे कभी भी गर्भवती महिलाओं सहित ग्राम के अन्य लोगों की जान पर भी बन आती है। ऐसे में इन लोगों को एक किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक पैदल चलकर आना पड़ता है। जिससे भविष्य में कभी भी बड़ी घटना गर्भवती महिलाओं के साथ घटित हो सकती है। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा सामाजिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ की गई बयानबाजी का कांग्रेसियों ने विरोध किया है। कांग्रेस पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मंत्री सांसद व विधायक रहते हुये जिले के लिए कोई विकास की बड़ी सौगात नहीं दी है और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे है। नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने धन बल बाहु बल व अन्य तरह के हथकंडे अपनाये है लेकिन अब यह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है और कांग्रेस नपा में अपना अध्यक्ष बनाने के लिए प्रयासरत है। बालाघाट जिले में हुई तेज बारिश की वजह से कई जगह के पुल पुलिया और नदी उफान पर आ गए है इसी क्रम में बालाघाट के लिंगा मार्ग पर बने पुलिया के ऊपर से ३ फिट पानी अधिक जाने की वजह से आवागमन अवरूद्ध हो गया है ग्रामीणों द्वारा रास्ते को बंद करने के लिए रस्सी भी बांधी गई है और पुलिस कर्मीयों के द्वारा पुलिया पर पानी अधिक जाने से कोई पास न जाये जिसके लिए समझाईश भी दी जा रही है। डर के माहौल में लग रही कक्षाएं , केवाटोला स्कूल भवन की छत से टपक रहा पानी लालबर्रा विकासखंड के नेवरगांव संकुल अंतर्गत ईजीएस प्राथमिक शाला केवाटोला स्कूल भवन जर्जर हो गया है जहां शिक्षकों के द्वारा डर के माहौल के बीच स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में स्कूल की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि टपकती छत के नीचे छात्र छात्राओं को बैठना पड़ रहा है स्कूल में दो कमरे मौजूद है जिसमें एक कमरे की स्थिति काफी जर्जर होने से उसे बंद कर दिया गया है वहीं एक कमरे में स्कूल संचालित की जा रही है हालांकि स्कूल के शिक्षकों के द्वारा छत को पन्नी तिरपाल से ढंककर काम चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी छत से प्लास्टर नीचे गिर रहा है। स्कूल की जर्जर स्थिति के संबंध में शिक्षकों के द्वारा संकुल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। शिक्षकों और अभिभावकों ने स्कूल भवन की जल्द से जल्द मरम्म्त करावाये जाने की मांग की है। काम से निकाले जाने पर आमरन अनशन में बैठे अंश कालीन कर्मचारी आवासीय कन्या छात्रावास गोंगलई की अंश कालीन कर्मचारियों द्वारा कार्य से निकाले जाने पर जनपद पंचायत कार्यालय बालाघाट के समक्ष आमरण अनशन किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि करीब 4 5 वर्षो से कन्या शिक्षा परिसर में सेवाएं दे रहे है लेकिन अब हमें छात्राओं और वहां के शिक्षकों द्वारा परिसर में नहीं आने दिया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें कार्य पर वापस लिया जाए व दैनिक वेतन भोगी के समान मानदेय दिया जाए। जब तक हमें कार्य पर वापस नहीं लिया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा।