क्षेत्रीय
02-Aug-2023

आईआईटी रूड़की में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध परिवर्तनकारी कार्यक्रम जी-20 इम्पैक्ट समिट कार्यक्रम का आयोजन दीक्षांत समारोह हॉल में किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कुलगीत के साथ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा यह बहुत गर्व की बात है। नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी में किए जा रहे विकास कार्यों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर उप जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई जिसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका के 87 टेंडरों की जांच की जा रही है शासन में शिकायत दर्ज की गई थी कि नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा आज निरीक्षण किया गया बुधवार को हल्द्वानी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हरियाणा के मेवात में शिव पूजन के लिए गए तीर्थ यात्रियों के साथ पथराव आगजनी की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी जेल रोड चौराहे पर हनुमान चालीसा का जाप भी किया। उन्होंने मेवात घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट का अनुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ है और पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश से जहां नाले काले उफान पर है वही सड़कों पर भी बारिश का पानी आने से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली छात्र छात्राओं पर पड़ा है स्कूलों की छुट्टी के समय बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है और जमकर बारिश हो रही है जिस कारण स्कूली बच्चे बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं साथ ही छोटे बच्चों को लेने आए अभिभावक भी रेनकोट और छतरियां लेकर स्कूल परिसर में ही खड़े हैं और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं दून विश्वविद्यालय में ओरियंटेशन इंडक्शन 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि ग्रुप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ के इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया नगर निगम प्रशासन ने ऐसे 9 बड़े प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने गलत सेल्फ एसेसमेंट किया है। नगर आयुक्त देहरादून मनुज गोयल ने बताया कि लगातार टैक्स जमा करने के लिए लोग अवेयर हो रहे हैं। समय पर टैक्स जमा करने पर छूट का फायदा भी दिया जा रहा है। शुरुआत में सभी टैक्सपेयर से सेल्फ एसेसमेंट कर टैक्स जमा करने को कहा जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार लोग गलत एसेसमेंट कर टैक्स जमा करते हैं। ऐसे में सभी सेल्फ एसेसमेंट का सत्यापन किया जा रहा है


खबरें और भी हैं