क्षेत्रीय
05-Mar-2023

नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ खैरलांजी पुलिस ने किया फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार सेवा दल जिला प्रभारी गोपालराव संभारे ने ली बैठक संगठन को मजबूत करने बनाई रणनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकासए आर्थिक स्वालम्बनए स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका सुदृढ़ किए जाने के लिए 05 मार्च १ बजे से जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण नगर पालिका बालाघाट के परिसर सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा देखा गया जनसुनवाई में शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने दिये थे एफआईआर दर्ज करने के निर्देश 28 फरवरी 2023 को जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील की ग्राम पंचायत किन्ही के सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी शिकायत लेकर आये थे कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा 3000 से 3500 रुपये देकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने कहा था। जिस पर थाना खैरलांजी पुलिस ने फर्जी राशन कार्ड कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ग्रामीणों से अवैध लाभ प्राप्त करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कांग्रेस सेवा दल की बैठक स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रभारी ङ्क्षछदवाड़ा से पहुंचे गोपालराव संभारे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष जीतू बर्वे शहर अध्यक्ष फरहान खान उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। होली पर्व को लेकर दूसरे राज्यों व जिलों में मजदूरी के लिये जाने वाले जिले के ग्रामीण अंचलो के मजदूरों की अब घर वापसी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा जिले से बाहर पढऩे वाले बच्चे व नौकरी करने वाले लोग भी त्यौंहार मनाने अपने घर वापस लौट रहै है। जिससे बसों व ट्रेनों में काफी भीड़ नजर आ रही है। इसी तरह का नजारा बालाघाट बस स्टेंड मे देखने को मिला। जहां पर जिले के ग्रामीण अंचलो के मजदूर तेलंगाना हैदराबाद नागपुर कमाने के लिए गए हुृए वह बसो मे बैठकर लौट रहे है। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के ६४ वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके दीर्घायु के लिए नगर पालिका परिषद बालाघाट के रेंगटोला स्थित कचरा संग्रहण गृह में प्तशिव_वाटिका का निर्माण करा कर उसमे मुख्यमंत्री के आव्हान पर उनको जन्मदिवस के ऊपर स्वरूप एक वृक्ष मेरा उपहार के अंतर्गत ६४ फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया । . अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय समाज की बैठक रविवार को स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें २० मार्च को वीरांगना रानी अवंतीबाई का शहादत दिवस मनाने कार्यक्रम की रूपरेखा व बालाघाट जिला की कार्यकारिण भंग कर दी थी उस कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई।


खबरें और भी हैं