क्षेत्रीय
12-Oct-2020

1 फायर एंड सेफ्टी के छात्रों के साथ धोखाधड़ी के मामले में परासिया पुलिस के द्वारा दोनों कालेज संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।पिछले कई दिनों से छात्रों के द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की जा रही थी। जिसके बाद परासिया थाने में धारा 420, धारा 120बी, एवं धारा 34के तहत एनएएफएस कालेज गायगोहान के संचालक शुभम काले एवं नागपुर के संचालक सुशांत मेश्राम पर मामला कायम किया गया। छात्रों का आरोप है कि संचालकों ने लंबी रकम लेकर भी निर्धारित फायर एंड सेफ्टी का तय डिप्लोमा उन्हे नहीं दिया। पिछले दिनों ओबीसी महासभा के साथ करीब १६ छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की थी। 2 परासिया पुलिस ने शराब का अवैध जखीरा बरामद किया। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना के बाद तीन लोगो को सिवनी की ओर से इण्डिगो कार काफी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराबको जब्त किया है। कार के अंदर डिक्की एवं मध्य की सीट के नीचे कुल 09 खाकी रंग के कार्टूनो जब्त किए। जिसमे अंग्रेजी शराब के पाव कुल 432 पाव अंग्रेजी और विस्की शराब कुल 72 लीटर कीमत कुल 95 हजार रुपये की मिली । 3 जुन्नारदेव शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ वाहन चालक के द्वारा अभद्रता के मामले का आज समझौता करके पटाक्षेप हो गया। पिछले दिनों स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बीएमओ के लिए अधिकृत वाहन के प्राइवेट ठेका  वाहन चालक सचिन रायके द्वारा बार बार किये जा रहे अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस में शिकायत के 2 दिन बाद स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं उक्त ड्राइवर के बीच पुलिस थाने में आपसी राजीनामा किया गया | 4 पांढुर्ना अंतर्गत ग्राम कुकड़ी खापा में निर्मित हो रहे हैं डोल नाला जलाशय भूमिग्रहन के मामले में विगत 2 वर्षों से मुआवजा नहीं मिलने से आंदोलन करने की तैय्यारी कर रहे किसानों से मौके पर पहुचे जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री एएन शर्मा जल संसाधन विभाग चर्चा करके 15 दिवस का समय मांगा। बता दे कि विगत 9 अक्टूबर को डूब क्षेत्र के किसानों द्वारा पांढुरना नगर में बड़ी रैली निकालकर जल संसाधन विभाग के कार्यालय का घेराव किया था । 5 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर अधिक और पजिटिवो के मिलने की दर कम होने से 249 मरीज हास्पिटल आईसोलेशन में उपचार ले रहे है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये एक हजार 728 व्यक्तियों में से 33 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और एक हजार 446 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। बता दे कि सोमवार को छिन्दवाड़ा शहर के 6 संक्रमितों सहित कुल 13 पजितिब मिले है । 289 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 6 कॉरोना महामारी में अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी सहित समस्त सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नॉकरी की माग का ज्ञापन सौसर ब्लॉक एनएसयूआई सौसर द्वारा राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर को सौपा गया। ज्ञापन देते समय एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अ.प्र सैयद जुबैर अली ब्लाॅक अध्यक्ष मनीष रुंघे, कार्यवाहक अध्यक्ष सचिन बंसोड़, ब्लॉक आईटी सेल अध्यक्ष पिंटू गजामे,ब्लॉक अध्यक्ष नोमान खान, आईटी सेल उपाध्यक्ष विक्की सोमकुवर, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 7 स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम रामाकोना में नवीन सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ रविवार को किया गया।उप सरपंच अब्दुल कलाम अंसारी एवं सचिव अनिल इधाते ने बताया कि छिन्दवाड़ा नागपुर मुख्य मार्ग में बने शौचालय को 3 लाख की लागत से सबसे कम समय मे बनवाया गया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ भाऊराव चौधरी ,चिंतामन गाड्वे,किरण कुमार धुर्वे सरपंच, डॉक्टर गुलाबराव पांडे, सुनील तिवारी ,आकाश साहरकर आदि मौजूद रहे। 8 छिंदवाड़ा में अंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर बधाई हो बेटी हुई हैं, विषय पर परिचर्चा का आयोजन जूम एप पर किया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस घाेषित किया था। मनीषा डेहरिया ने कहा कि आज समाज मे महिला हर जगह आगे हैं। बेटा हो या बेटी दोनो को जन्म देने वाली मां ही हैं और बेटा हो या बेटी को स्वथ्य बच्चे डिलीवरी करवाने वाली डॉक्टर वो भी महिला हैं तो फिर समाज के क्यों बेटा एवं बेटियाँ में भेद भाव करते हैं। संत कुमार, मोहित डेहरिया, शोभा धुर्वे, राममिलन आदित्या आदि परिचर्चा में शामिल रहे। 9 सोमवार को लावाघोगरी थाना अंतर्गत साँवरी चौकी में शांति समिति की बैठक गई। जिसमें आगामी त्यौहारो को लेकर मोहखेड़ नायब तहसीलदार , लावाघोगरी थाना प्रभारी राकेश भारती,डीजे साऊण्ड, टेन्ट, मूर्तिकार, आदि मौजूद रहे। साँवरी चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने अगामी आने वाले त्यौहारो दुर्गा उत्सव, दीपावली, ईद मिलादुन्नबी, त्योहारों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में भीड़ ना लगाने के अपील की। 10 वोटर लिस्ट में संशोधन की मांग को शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा । इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जाकिर परवेज, विनोद अग्रवाल उपस्थित थे। 11 केसरी नंदन हनुमान मंदिर में अब थोड़ी भी बारिश होती है और पानी भर जाता है । दो दिन पहले हुई बारिश में इस साल दूसरी बार मूर्ति व मंदिर के समस्त सामग्री डूब गए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि नाले की व्यबस्था के लिए कई बार शिकायत करने के बावजूद सुधार नही किया जा रहा है। 12 दमुआ पुलिस थाना प्रांगण में श्री दुर्गा उत्सव, विजयादशमी, ईद मिलाद उन्नबी, शरद पूर्णिमा, महर्षि बाल्मीकि जयंती को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई | जिसमे अधिकारियों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी गई । बैठक में जुन्नारदेव एस.डी.एम . एम.आर धुर्वे एवं एसडीओ (पुलिस)एस के सिंह, तहसीलदार कमलेश राम निरज,नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डायत, थाना प्रभारी कोमल दियावार एवं बैठक में सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारी, समाजिक लोग, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे| 13 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किसानों को कोरोना महामारी से बचाने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कृषि शाखा में हेंडिंग सेनेटाइजर ऑटोमैटिक मशीन भेंट की है । किसानों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने स्थानीय कृषि शाखा में एक छोटे से आयोजन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने उक्त मशीन किसानों को समर्पित की है। 14 एसडीएम, एसडीओपी एवम तहसीलदार की उपस्थिति में शांति समिति की मीटिंग जनपद सभागार परासिया में ली गई। जिसमें आगामी त्यौहार दुर्गा स्थापना, एवं विसर्जन, दशहरा, ईद मिलादुन्नबी, शरद पूर्णिमा के त्योहारों को मनाने के लिए राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में चर्चा की गई और गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने के लिए सभी लोग सहमत हुए। 15 अमरवाड़ा के ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर में बाउंड्री वॉल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है । सोनपुर पंचायत के स्कूल परिसर की बाउंड्री वाल में पैसा बचाने के चक्कर में रेत की जगह गिट्टी चूरे का इस्तेमाल किया जा रहा है इतना ही नहीं सीमेंट की मात्रा भी कम मिलाई जा रही है। हालाकि सम्बन्धित सब इंजीनियर ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया है। 16 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीएम, हेल्पलाइन की हितग्राहीमूलक शिकायतों में शत-प्रतिशत निराकरण एल-1 स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाये। हितग्राहीमूलक योजनाओं के हर पात्र हितग्राही को शासन की योजना का लाभ मिले। किसी भी पात्र का प्रकरण अनावश्यक लंबित न रहे। संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ताओं से चर्चा करें, उनकी वास्तविक समस्या समझें और नियमानुसार उन्हें समय पर व संतुष्टि के साथ हितलाभ दिलाएं। 17 जिले के3700 स्कुलो में जाने से फिलहाल बच्चों को राहत मिल गई है। स्कूल शिक्षा विभाग से जारी नए निर्देशो के अनुसार 15 नवम्बर तक किसी भी तरहः से कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ाई करनी है । जबकि कक्षा 9 से कक्षा 12तक के बच्चे अपनी समस्या के लिए स्कूल जा सकते है,।


खबरें और भी हैं