तूफान का MP में भी असर! 3 तरह का अलर्ट तूफान बिपोर्जॉय (biporjoy) अब खतरनाक के स्तप पर पहुंच गया है. धीरे-धीरे उसकी रफ्तार कम हो रही है. लेकिन इसका असर आधे से ज्यादा देश में देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसके कारण एक बार फिर से मौसम (Mausam Samachar) ने रुख बदल लिया है. इसी कारण विभाग की ओर से 21 जिलों में 3 तरह के अलर्ट जारी किए गए हैं. जिसमें बारिश और लू के साथ ही रातों के गर्म होने का अलर्ट (IMD Alert) शामिल है। मध्य प्रदेश एक बार फिर देश में नंबर एक आया मध्य प्रदेश एक बार फिर देश में नंबर एक आया है. इस बार ये तमगा राज्य को जल संरक्षण के लिए मिला है. इसमें शहरीय प्रशासन के कामों के लिए इंदौर नगर निगम को दूसरा स्थान हासिल हुए हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की ओर से उपराष्ट्रपति के हाथों ये पुरस्कार जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने लिया. चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने पूरी कमर कस ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने पूरी कमर कस ली है. जनवरी से हारी हुई सीटों पर हो रहे एनालिसिस की रिपोर्ट (Congress Secret Report) पार्टी के समन्वय प्रमुख दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कमलनाथ (Kamalnath) को सौंप दी है. अब जानकारी सामने आ रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष इसका अध्ययन करने के बाद जल्द यहां प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि इस रिपोर्ट में सभी दावेदारे के नाम और उनसे जुड़े रिकॉर्ड के साथ आंकड़े हैं. नारायण पटेल ने पूजा अर्चना कर झूला पुल का शुभारंभ किया तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भक्तों को दर्शन के लिए जाने के लिए एक पुराना पुल और एक अतिरिक्त झूला पुल का निर्माण किया गया था। लगभग 4 माह पूर्व झूला पुल का तार टूट जाने से पुल में कमजोरी नजर आने के कारण जिला प्रशासन द्वारा झूला पुल से यात्रियों का आवागमन बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को शाम 7.30 बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक नारायण पटेल ने पूजा अर्चना कर झूला पुल का विधिवत शुभारंभ किया। मुरैना में खड़े डंपर में भिड़ी बस 3 की मौत ग्वालियर से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस मुरैना में खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार देर रात 1.30 बजे की बताई जा रही है