व्यापार
18-Jan-2021

महामारी से बिगड़ी अर्थव्यवस्था के बीच सरकार के लिए राहत की खबर आई है। 2020 के अप्रैल-नवंबर के दौरान पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन में 48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट के मुताबिक आठ महीने के दौरान एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.32 लाख करोड़ रुपए रहा था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कोरोना संकट के दौरान अप्रतिदेय (नॉन रिफंडेबल) अग्रिम राशि देने के 56.79 लाख दावे का निपटारा किया। इस दौरान 31 दिसंबर, 2020 तक संगठन ने 14,310 करोड़ रुपये जारी किए। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने ईपीएफओ के छह करोड़ से ज्यादा सदस्यों को पीएफ में जमा धन निकालने की अनुमति दी थी। कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव से दुनिया जूझ रही है, लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट प्लेसमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा। कोरोना काल में सीए की प्लेसमेंट में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया) की ओर से सितंबर 2020 में पहला वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इस दौरान न केवल सीए की डिमांड बढ़ी बल्कि सैलरी पैकेज में भी इजाफा देखने को मिला। आग और इससे जुड़े खतरों से घर को होने वाले नुकसान पर वित्तीय सुरक्षा देने के लिए साधारण बीमा कंपनियां एक अप्रैल, 2021 से भारत गृह रक्षा पॉलिसी पेश करने जा रही हैं। इस मानक उत्पाद के तहत किसी जोखिम पर बीमित राशि का 20 फीसदी या अधिकतम 10 लाख रुपये तक कवर मिलेगा। कर्ज-बोझ तले दबी आवास वित्त कंपनी डीएचएफएल लिमिटेड ने रविवार को कहा कि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने पिरामल समूह की कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की पेशकश को मंजूरी दे दी है। डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि सीओसी की 18वीं बैठक 15 जनवरी 2021 को हुई। उसी बैठक में यह मंजूरी दी गई।


खबरें और भी हैं