अगले साल विधानसभा के आम चुनाव होने हैं । चुनाव के पहले शिक्षक नेता लंबित मांगों को लेकर एकजुट हो गए हैं । राजधानी भोपाल में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए समस्त शिक्षक नेताओं ने बैठक आयोजित की इस बैठक में शिक्षकों की वरिष्ठता , क्रमोन्नति , पदोन्नति , पदनाम , पुरानी पेंशन बहाली , स्वास्थ्य बीमा डिजिटल कार्ड , अनुकंपा नियुक्ति , जैसी मांगों पर विचार विमर्श किया गया तो और बैठक में तमाम शिक्षक नेताओं ने मिलकर " सर्व शिक्षक संयुक्त समिति भोपाल" के बैनर तले संघर्ष करने का निर्णय लिया है । बैठक में प्रांत अध्यक्ष सुभाष शर्मा , सतीश शर्मा , उपेंद्र कौशल , महावीर प्रसाद शर्मा , गिरीश दहायत , अनीता सारस्वत , रामकिशोर तेलकर , सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।