1 सांसद नकुल नाथ पांढुरना में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ क्षेत्र के बारे में चर्चा करते हुए पानी के सवाल पर बताया कि 10 सालों से पांढुरना विकासखंड बड़े डैम की मांग कर रहा है परंतु भाजपा सरकार ने इतने वर्षों से कामठी जलाशय के नाम पर केवल राजनीति की है कांग्रेस सरकार आते ही विगत 3 से 4 माह में हमने मोहगांव जलाशय स्वीकृत कर निर्माण भी शुरू कर दिया गया एवं इस जलाशय से पांढुरना को पानी आपूर्ति की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन भी अंतिम चरण तक पहुंचा दी है । हम मोहगांव जलाशय से ही पांढुरना की जनता को भरपूर पानी की आपूर्ति कराएंगे । परंतु भाजपा सरकार क्षेत्र की जनता को पानी के लिए मांग करने पर केवल राजनीति करती रही है । क्षेत्र के किसानों से नकली खाद बीज बेचने वालों को भाजपा की सरकार का आश्रय प्राप्त है। सांसद एसडीएम कार्यालय गए जहां उन्होंने विधायक नीलेश एवं अनुविभागीय अधिकारी सीपी पटेल सहित क्षेत्र के सभी विभाग प्रमुखों के साथ चर्चा की एवं लॉक डाउन के चलते गरीब वर्ग सहित क्षेत्र की सभी लोगों का विशेष ध्यान देने की बात कहते जनता से संपर्क बनाकर उनकी परेशानियां जल्दी दूर करने के प्रयास तेज करने के लिए कहा इस दौरान सांसद नकुल नाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया भी एवं सभी से करवाया । 2 छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने सौसर पहुंचकर रेस्ट हाउस, तहसील, नगर पालिका में अपने कार्यकताओ से मुलाक ात किए वहीं नगर के प्रमुख विभिन्न विभागो, तहसील, पुलिस,राजस्व, स्वस्थ्यय, के अधिकारियों से ओपचारिक बैठक भी की, साथ ही स्थानीय मिडिया से रूबरू होते हुए बडी बेबाकी से उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होने कहा कि देश भर में सबसे सख्त लॉक डाउन था तब जब फ्लाईट नहीं चल रही थी मैं भी देश का नागरिक हूं नियमों का उल्लंघन करके कैसे पहुंचते। जैसे ही उडानों को अनुमति मिली वे अपने लोगों के बीच पहुंच गए। उन्होने कि वे सांसद निधि छिंदवाड़ा की जनता के लिए समर्पित कर चुके हैं। लेकिन अगल ी सांसद निधि इस साल नहीं मिल रही। इसके साथ ही उन्होने जनता को सोसल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनते हुए सुरक्षित रहने का आग्रह भी किया। 3 छिंदवाड़ा में मिला एक और कोरोना पाजिटिव। दो दिन पहले ही कोरोना से पीडि़त एक जवान की पहचान होने के बाद उससे जुड़े हुए 145 लोगों को क्वरांटाइन किया गया। लेकिन गुरूवार को मुंबई से आए एक 22 वर्षीय कोरोना पाजिटिव युवक की पहचान हुई है। बताया गया है कि युवक मुंबई से आने के बाद परासिया के झाुर्रे का रहवासी युवक अपने घर भी नहीं गया । पहले वह कोतवाली गया जहां से वह जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां उसकी स्कीनिंग हुई तो तापमान बढ़ा हुआ निकला। जबलपुर सैंपल भेजा गया। बता दें कि भेजे गए 6 सैंपलों में एक उसी का सैंपल पाजिटिव आया शेष सैंपल निगेटिव रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया जा रहा है शेष 5 सैंपल उस जवान के रिश्तेदार के हैँ जो अपनी साली की सादी में शामिल होने रामबाग आया था। 4 एक व्यक्ति के पॉजिटिब निकलने के बाद जुन्नारदेव स्वास्थ्य विभाग वार्ड वासियों की जांच में जुट गया है .वार्ड नंबर 3 में जुन्नारदेव के सीआईएसएफ जवान के कोरोना पॉजिटिव हो जाने पर उनके मोहल्ले के सभी मकानों के परिवारों की जांच की जा रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव की टीम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आर आर रंजन के मार्गदर्शन में एकता कॉलोनी कंटेन्मेंट एरिया में सर्वे में स्वास्थ्य विभाग का दल अपनी जान की परवाह किये बिना चिलचिलातीधूप में प्रत्येक घरो में जाकर कालोंनी के लोगो की स्क्रीनिंग कर रहे है ।दल में सेक्टर सुपरवाईजर डी. एस राजपूत,एएनएम अंजुम सिद्दीकी, एमपीडब्ल्यू धनीराम सोनी ,आशा शामिल है। 5 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जुन्नारदेव महिला बाल विकास अधिकारी प्रेरणा मसकोले के मार्गदर्शन में सभी आगंनवाड़ी केन्द्रों में विश्व माहवारी दिवस मनाया गया। इस दौरान परियोजा अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने घर घर जाकर किशोरियों से भेंट की और चर्चा की। माहवारी के दौरान सुरक्षा के मानकों केा अपनाने के विविध संदेश प्रसारित किए। उनके द्वारा पोस्टर बनाकर, नेल आर्ट के द्वारा महावारी को एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया के रूप में लेने हेतु संदेश प्रसारित किए गए। याद रहे कि किशोरियों की बड़ी संख्या पहली बार मासिक धर्म आने पर संकोच एवं शर्म के कारण शाला त्याग देती थी, उनमें माहवारी के बारे में बात करने में झिझक होती थी । जिसके बाद सरकार द्वारा झिझक से बाहर आने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ब्रेक 6 मोहखेड विकासखंड के ग्राम सारंगबिहरी के किसान मानिकराव चरपे के खेत में रखे मवेशी के चारे में अज्ञात कारणो से आग लग जाने से चारा जलकर खाक हो गया जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे के लगभग अचानक खेत में रखे मवेशी के चारे में धुआ उठता देख किसान आग बुझाने पहुचा.लेकिन आग काफी तेज होने के चलते किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ही मवेशियो का चारा जलकर खाक हो गया. बाद में फायर ब्रिगेड आने से आग परकाबू पाया गया. 7 कलेक्टर एवं प्रशासन सौरव कुमार सुमन नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा एवं कमिश्रनर नगर पालिक निगम राजेश शाही के निर्देशानुसार निगम राजस्व टीम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क नहीं पहने वालों पर सौ से अधिक लोगों पर दस हजार 8०० रुपए का चालान किया गया। कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुयें यह कदम उठाया गया। उक्त कार्यवाही में नगर पालिक निगम टीम में नरेन्द्र मोहोड, महेश प्रसाद साहू, अमित सारवान, अनिरूद्ध बैस, तरूण दुबे एवं दुर्गे्श वर्मा शामिल रहें। 8 अपने सामाजिक जीवन और राजनैतिक जीवन मे अपना शहर में एक अलग स्थान रखने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बिज्जू पांडे का जन्मदिन गुरुवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया।विजय पांडे के प्रशंसको द्वारा उनके जन्मदिन पर विभिन वार्डो में जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री की किट बाटी।सुबह से ही उनके निवास पर उनके प्रशंसकों का तांता लगा रहा।विजय पांडेय द्वारा सभी को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सामान्य रूम से अपना जन्मदिन मनाया ।विजय पांडे ने चर्चा के दौरान बताया कि लगभग पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है और ये देश के लिये भी संकट काल है इसलिये उन्होंने अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया।उनके द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में और घर से ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री की किट बाटी। 9 प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के आँगनवाड़ी केन्द्रों पर फीवर क्लीनिक अथवा कोविड-19 की गतिविधियों का संचालन नहीं किया जायेगा। श्री किदवई ने कहा है कि आगनवाड़ी में कोविड-19 संबंधी गतिविधियां, फीवर क्लीनिक का संचालन या सेम्पलिंग कार्य के लिये आँगनवाड़ी सह-आरोग्य केन्द्र का उपयोग न किया जायेगा । भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाएँ और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हाईरिस्क की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। आँगनवाड़ी का उपयोग सिर्फ महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चिन्हित टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवाएँ पोषण आहार वितरण आदि के लिए ही किया जाएगा। 10 प्रदेश में ट्डििडयों का आतंक बढ़ रहा है सूत्रों के अनुसार जिले के सौसर क्षेत्र में ट्डििडयों के पहुंचने की जानकारी लगी है हालांकि शासन ने अभी इस तरह की किसी खबर की पुष्टि नहीं की फिर एहितायतन उन्होने किसानों को वर्तमान में टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिये सलाह दी गई है कि वे अपने स्तर पर अपने-अपने गांव में समूह बनाकर रात्रि कालीन सतत निगरानी रखें। यदि टिड्डी दल के आक्रमण एवं पहचान की जानकारी मिलती है तो स्थानीय प्रशासन, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र से संपर्क कर जानकारी दें। यदि टिड्डी दल का प्रकोप दिखाई देता है तो सभी किसान टोली बनाकर विभिन्न तरह की परम्परागत उपाय जैसे ढोल, डीजे बजाकर, थाली, टीन के डिब्बे से शोर मचाकर, ट्रैक्टर का सायलेंसर निकालकर चलाकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आवाज कर खेतों से भगाया जा सकता है । बता दें कि इन पर कीटनाशक का छिडकाव रात 3 से ५ बजे ही किया जाता है। ब्रेक 11 भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, आयुक्त आयुष भोपाल ,तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाड़बेल के निर्देशन में एवं आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर शाशकीय आयुर्वेद औषधालय जाम डॉ दत्तात्रेय भदाडे के नेतृत्व में जीवन अमृत योजना का अंतर्गत आज दिनांक 28 मई को सौसर नगरपालिका छेत्र में 25 परिवार के 128 सदस्य को 41 त्रिकटु काढ़ा बनाकर पीने हेतु त्रिकटु चूर्ण के पैकेट का वितरण किया गया साथ ही ग्राम बेलगांव(जाम) मे 42 परिवार सदस्य को संसमनी वटी का वितरण किया गया इस कार्य को आयुर्वेद औषधालय जाम के स्टाफ में वंदना गाडगे कम्पोउंडर , सीतल उइके औषधालय सेवक, आशा कार्यकर्ता का सहयोग रहा 12 लोधीखेडा पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत चोरी कर रहे डंफर के विरूद्ध कार्यवाही की गई l जिससे रेत तस्करों में हड़कंप मच हुआ है। मामले में रेत चोरी धारा 379 आईपीसी का एफआईआर दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही लोधी खेड़ा टी आई मनीष राज भदोरिया ने डंफर को राजसात करने की कार्यवाही के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। 13 घर पहुंचकर किया प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया। आज पुलिस प्रशासन के डीएसपी एसपी सिंह, थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर,रोटरी क्लब सौसर,मीडिया संघ के प्रमुख उपस्थिति में सौसर नगर के सावता चोक निवासी कुमारी माही दोहेरे, कु देवयानी येवले छात्र विलास कोहले ईदगाह रोड़ सौसर के निवास स्थान पर पहुंचकर चित्रकला प्रतियोगिता में भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बच्चों का उत्साहवर्धन बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है 14 जुन्नारदेव में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी कर उपभोक्ताओं के साथ मनमाना व्यवहार कर रही है.। दरअसल नत्थू साहू के क्रेशर में अवैध रूप से बिजली जल रही थी।जिसकी शिकायत की गई तो कार्रवाई की जगह विद्युत विभाग ने क्रेशर में टीसी कनेक्शन लगा दिया है। जबकि कई महीनों से अवैधानिक रूप से क्रेशर में बिजली जल रही थी। जिसका जुर्माना विभाग को जांच करके वसूल करना था। वही कुछ लोगो का मानना है कि विभाग खुद को साफ दिखाने केलिए कोई कार्यवाई करने की जगह टीसी कनेक्शन देने के लिए संबंधित को मजबूर किया है। जिम्मेदारों की माने तो कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि नत्थू साहू के क्रेशर में 3 दिन पहले टीसी कनेक्शन 15000 रुपये जमा करा कर दिया गया है ।विद्युत विभाग के एक अन्य अधिकारी एस के गुप्ता का कहना है कि नत्थू साहू के क्रेशर में शर्मा परिवार के मीटर कनेक्शन से बिजली जल रही थी। जिसमें चोरी का प्रकरण नहीं बन सकता। अवैध रूप से बिजली लेने के कारण आर्थिक दंड पंचनामा बनाने के बाद लिया जाएगा ।