मुखबिर की सूचना पर रेहटी पुलिस ने एक टाटा 407 की तलाशी लेने पर उसमे से अवैध 2 लाख 91 हजार का राजश्री गुटका पाऊच ओर जर्दा पाऊच जप्त किया जो कि लाकडाऊन चलते प्रतिबंधित किया गया है। जिसे जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध किया गया जो कि मादक पदार्थ में आता है। इसी प्रकार कलेक्टर के आदेश की अवेलना का केश दर्ज़ कर धारा 188 के तहत गाड़ी ओर माल जप्त किया। लगातार राजश्री गुटखा बाजार में कालाबाजारी हो रही थी रेहटी पुलिस को भी मुखबिर से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी की भारी संख्या में राजश्री गुटखा जर्दा का परिवहन किया जा रहा हैं। लेकिन हर बार पुलिस की पकड़ से आरोपी बच निकलते थे। आखिरकार रेहटी पुलिस ने इस बार के मुखबिर की सूचना पर कड़ी नाकाबंदी कर आरोपी को माल के साथ पकड़ा