क्षेत्रीय
12-Dec-2019

1 ओशो महोत्सव में शामिल होने जबलपुर आये प्रसिद्द फिल्म निर्माता निदेशक सुभाष घई ने प्रदेश सरकार से मांग की कि ओशो को याद रखने के लिए जबलपुर में विश्व स्तर का ध्यान केंद्र और ओशो के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनायी जाए जिसमे ओशो के दर्शन शास्त्र की शिक्षा दी जा सके. ओशो को समझने और जाने के लिए जरूरी है की इस तरह के प्रयास किये जाए. सुभाष घई ने कहा की भारत के ध्यान और दर्शन शास्त्र को पूरे विश्व में अलग पहचान मिली है और विश्व के अनेक देशो ने इसे अपने शिक्षा के विषय में शामिल भी किया है. हमें भी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा में ध्यान और दर्शन शास्त्र को शामिल करना चाहिए जिससे बच्चे हमारे इस शास्त्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें और जब वे बड़े होम तो उन्हें मानसिक तनाव से इस शास्त्र के माध्यम से निजात मिल सके. सुभाष घई ने कहा कि उन्होंने ओशो के जीवन प्रसंग से प्रेरणा लेकर कुछ हिस्से अपनी फिल्मो में शामिल किये है लेकिन ओशो विषय इतना विस्तृत है की उन पर फिल्म बनाना फिलहाल संभव नही है. 2 ट्रेनों में बढ़ते हादसे के पीछे अहम भूमिका ट्रेनों के पहियों में लगने वाले ब्रेक शु जिम्मदार होते है जिस का रेलवे कोई ज्यादा देख रेख और नए ब्रेक शु नही लगता इस को लेकर 2010 से लगातार शिकायतो के बाद भी रेलवे के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई ना होता देख हाइकोर्ट में एक जन हित याचिका दायर की गई याचिकर्ता करता के तरफ से यह दलील रखी गई के ट्रेनों के पहियों में लगने वाले ब्रेक शु घटिया हो चुके है या हो चुके है जिस को लेकर रेलवे कोई ध्यान नही दे रहा है जिस के चलते बड़ा हादसा को निमंत्रण दिया जा रहा 3 जबलपुर में युवा कांग्रेस ने नागरिक संशोधन बिल 2019 का विरोध किया है । उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस बिल के माध्यम से मुस्लिम समुदाय को निशाना साधते हुए भारत के संविधान का उल्लंघन कर रही है। जिसका वह विरोध करते है ।


खबरें और भी हैं