मनोरंजन
01-Nov-2021

2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR नया साल 2022 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के साथ शुरू होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म में कई बड़े कलाकारों के नाम शामिल हैं, जो एक साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म बाहुबली की तुलना में एक बड़ा प्रॉजेक्ट बनने की राह पर है. फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म की एक खास झलक पेश की है. आर्यन खान ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का प्लान बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में 26 दिन तक रहने के बाद आखिरकार अपने घर मन्नत में हैं. घर पर आर्यन प्राइवेसी को फॉलो करते हुए रह रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने एक बड़ा बदलाव किया है. आर्यन खान ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का प्लान किया है. उन्होंने अपने अकाउंट तो नहीं बंद किए हैं. लेकिन इंस्टाग्राम से डीपी हटा दी है. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को होगी रिलीज बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सोशल मीडिया पर 'सूर्यवंशी'(Sooryavanshi) का पोस्ट शेयर किया है. बाइक से हेलीकॉप्टर पर लटकते अक्षय कुमार सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के इस नए मोशन पोस्टर में धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. टीम इंडिया के बचाव में एक्टर अर्जुन कपूर वर्ल्ड कप में मिली लगातार दूसरी हार के बाद टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कई फैंस टीम का सपोर्ट भी कर रहे हैं। इस बीच एक्टर अर्जुन कपूर ने भी एक लंबा पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया का बचाव किया है। मंगलसूत्र का विज्ञापन, मचा बवाल सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद सब्यसाची ने अपना मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस ले लिया है। दरअसल मंगलसूत्र के विज्ञापन के लिए सब्यसाची ने अर्ध नग्न मॉडल का उपयोग किया था, जिसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुखर्जी के विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सब्यसाची को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद रविवार देर रात सब्यसाची ने अपना यह विवादित विज्ञापन हटा लिया।


खबरें और भी हैं