क्षेत्रीय
25-Apr-2023

मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई राजधानी के न्यू एनेक्सी भवन में आयोजित हुई । इस बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिनमें से मंत्रिमंडल ने कई अहम प्रस्तावों को चर्चा के बाद हरी झंडी दी । संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया शासकीय भूमियों के धारकों के धारणा पत्र दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी अब उन लोगों को धारणा पत्र दिए जाने का निर्णय कैबिनेट में लिया है और इनमें वे लोग भी शामिल है जो बाहर से आए हैं इनमें खासकर सिंधी समाज के लोग भी शामिल है । इसके अलावा शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जिनकी विस्तृत जानकारी संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी ।


खबरें और भी हैं