क्षेत्रीय
27-Aug-2022

1 गोटमार में विधायक ने भी चलाए पत्थर 200 से ज्यादा घायल, 16 गंभीर 2 पोला ग्राउंड में धूमधाम से मनाया गया पोला पर्व हुए विविध आयोजन 3 बढ़ती महंगाई के विरोध में शहर कांग्रेस ने फूंका पुतला फव्वारा चौक में किया प्रदर्शन 4 धूमधाम से निकली गुड़ी यात्रा 5 रोजगार दिवस पर हितग्राहियो को मिला ऋण पेंशनर्स भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम पोला के दूसरे दिन पांढुर्ना और सावरगांव के बीच बरसों से चलने वाला खूनी खेल गोटमार मेला शनिवार को हुआ। विश्व प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर खासी व्यवस्थाएं बनाई गई थी। मैले में घायल होने वाले मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट किया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेले में लगभग 400 लोग घायल हुए हैं। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने वाले 16 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इसमें कुछ मरीज नागपुर भी रेफर हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा गोटमार मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक ली गई थी। शनिवार को गोटमार मेले और क्षेत्रीय परंपरा के समर्थन में विधायक नीलेश उइके भी यहां पर पहुंचे जिन्होंने 5 पत्थर फेंकते हुए गोटमार मेले में हिस्सा लिया। परंपरागत उत्साह के साथ शनिवार को जिलेभर के किसानों ने पोला पर्व मनाया। शहर के दशहरा मैदान पर सज-धजकर बैलजोडि़यां इठलाती दिखीं। सींगों को रंगबिरंगी पन्नियों से सजाया गया तो शरीर पर अलग-अलग प्रकार के चिह्न उकेरे गए। नए कपड़े भी उन्हें ओढ़ाए गए। नई रस्सियों से बंधे ये बैल भी इठलाकर चल रहे थे। खेती किसानी में लगे परिवारों में यह पर्व उत्साह का संचार करता है। छिंदवाड़ा में इस पुरातन पर्व को भी उमंग भरे माहौल में मनाया गया। किसान अपनी बैलजोडि़यों को विशेष रूप से सजाकर पोला ग्राउंड पर लेकर पहुंचे थे। सार्वजनिक पोला उत्सव समिति द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी बढ़ती अराजकता को लेकर नगर कांग्रेस के द्वारा स्थानीय फव्वारा चौक में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। दोपहर को माता मंदिर से गुडी यात्रा निकाली गई जो मराठी स्कूल और राज्यपाल चौक होते हुए आयोजन स्थल पोला ग्राउंड पर पहुंची। इस गुडी यात्रा का जगह-जगह क्षेत्रीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया।गुडी यात्रा मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस के अवसर पर जिला उद्योग और व्यापार केंद्र के द्वारा पेंशनर्स भवन में हितग्राहियों की ऋण स्वीकृति के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इंदौर से ऑनलाइन वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए सभी हितग्राहियो से चर्चा की गई।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे 31 अगस्त से गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहा है। जिसकी तैयारी जिले के सभी गणेश पंडालों में शुरू हो गई है जबकि कुम्हारों के द्वारा भी गणेश प्रतिमा को फाइनल टच किया जा रहा है। बीते 2 साल से कोरोना के कारण गणेश उत्सव का त्यौहार फीका नजर आ रहा था जिला प्रशासन के द्वारा भी बड़ी मूर्तियों के निर्माण पर रोक लगी हुई थी। लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने पर सभी रोक हटा दी गई है। जिसके चलते कुम्हारों और गणेश पंडाल आयोजकों दोनों में हर्ष व्याप्त है। पतंजलि योग समिति के द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन स्थानीय पूजा लॉन में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी रामदेव के शिष्य मुख्य केंद्र प्रभारी स्वामी परमार्थ देव हिस्सा लेने पहुंचे। आयोजित शिविर में उन्होंने योग के फायदे साधकों को बताएं। किशोर न्याय बालको की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रचार प्रसार और छात्र छात्राओं मै संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चंदनगांव मे कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड व सी सी एफ के सदस्य श्यामल राव. प्राचार्य आर के ठाकुर .वरिष्ठ शिक्षक विकास डबली . शैली यादव.मंगली भारिया. संजय पवार. नीलेश सदारंग. उर्मिला तिवारी उपस्थित थे हर्रई थाना अंतर्गत बाइपास मार्ग पर स्वीफ्ट कार सवार बदमाशों ने टैंकर चालक से 35 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। टैंकर चालक ने डायल-100 पर काल कर अपने साथ हुई लूट की घटना पुलिस को बताई। लूट की घटना सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक से विस्तृत जानकारी ली। टैंकर चालक विनोद पिता श्रीराम सेवक चौरसिया निवासी बलिया उत्तरप्रदेश ने पुलिस को बताया कि वह पीथमपुर से एसिड लेकर छिंदवाड़ा हिंदुस्तान यूनिलीवर आया था यहां से टैंकर खाली कर वह शुक्रवार शाम वापस लौट रहा था। तभी स्वामी सलैया के पास अचानक टैंकर के आगे एक कार सामने आ गई और कार में बैठे बदमाशों ने टैंकर में चढक़र ड्राइवर को उतारकर उसके साथ मारपीट की और डेस्कबोर्ड में रखे 35 हजार रुपए लूटकर भाग निकले।


खबरें और भी हैं