राष्ट्रीय
02-Oct-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री बापू को पुष्पांजलि देने के लिए राजघाट पर गए. यहां उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था, जहां हर गांव आत्मनिर्भर है. पीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर किसानों को खून के आंसू रुलाने का आरोप लगाया। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके सरकार पर हमला बोला है। गांधी जयंती पर भी कृषि कानून के विरोध में पंजाब के किसानों का प्रदर्शन एवं रेल रोको आंदोलन जारी है। शुक्रवार को किसानों के प्रदर्शन का नौंवा दिन है। अमृतसर में किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पटरी पर बैठी है। प्रदर्शन पांच अक्तूबर तक जारी रहेगा।वहीं जंडियाला गुरु के गांव देवीदासपुर के रेलवे ट्रैक पर बैठी किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी को 31 किसान संगठनों का भी समर्थन मिल गया। हाथरस परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी को गुरुवार को रोक लिया गया था। पुलिस ने इन दोनों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था। राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’ गांधी जयंती की शुभकामनाएं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है। भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया है और देशवासियं को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है। वहीं प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया। योजना एक-एक विपक्षी दलों को जोड़कर महागठबंधन को और बड़ा कर देने की थी, मगर राजद महागठबंधन के पुराने स्वरूप को भी बरकरार नहीं रख पाया। हम, रालोसपा के बाद अब सीपीआई माले ने भी महागठबंधन से दूरी बना ली। कांग्रेस के साथ राजद की बातचीत परवान नहीं चढ़ रही है। असहमति ठोस योजना का अभाव और छोटे दलों की महत्वाकांक्षा ने विपक्षी एकता की जड़ें मजबूत करने के बदले चार नए मोर्चे को जन्म दे दिया। सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति के बारे में मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की कमी महसूस की जा रही है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने बताया कि भारतीय रेल त्यौहारी सीजन में 15 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 22 मार्च से रद्द हैं। रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष राजधानी ट्रेनें का संचालय 12 मई से, और एक जूने से लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन शुरू किया। रेलवे 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी में फिलहाल सिनेमा हॉल, थिएटर और स्विमिंग पूल खुलने की संभावना नहीं है। अनलॉक-5 में दिल्ली सरकार ने यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया है। 31 अक्तूबर यानी पूरे महीने इन गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, एक जोन में दो साप्ताहिक बाजार लगाए जा सकेंगे। इससे गरीबों को बड़ा लाभ मिल सकेगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी कर कहा है कि मनोरंजन केंद्र अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे। भारत में कोरोना वायरस को आए आठ महीने पूरे हो चुके हैं। मरीजों की संख्या 63 लाख पार हो चुकी है। अब कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा भी एक लाख के करीब पहुंच चुका है। बीते चार सप्ताह के आधार पर कहा जा रहा है कि तीन अक्तूबर तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख हो जाएगी। फिलहाल 98,678 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पहला कोरोना संक्रमित 30 जनवरी को सामने आया था। विश्व स्तर पर भारत में कोरोना से मृत्युदर काफी नियंत्रित स्थिति में रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया में अब तक करीब 10 लाख से अधिक लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। जिन तीन देशों में सर्वाधिक मौतें हुई हैं उनमें भारत भी शामिल है। पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कुल 203 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें 153 लोग नामजद और 50 अन्य लोगों पर कोरोना महामारी समेत नियमों को तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, राहुल-प्रियंका समेत सभी नेताओं को पहले ही छोड़ दिया गया था, जबकि अन्य कांग्रेसियों से निजी मुचलका भरवाकर छोड़ा गया। मुकदमे में पचास लोगों को अज्ञात भी बताया गया है जिनकी पहचान पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि जानबूझ कर कोरोना महामारी के दौरान लोगों की जान नेताओं की तरफ से संकट में डाली गई। इस वजह से कार्रवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट में 5 अक्तूबर से जनहित याचिकाओं (पीआईएल), पत्र याचिकाओं और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों की सुनवाई चीफ जस्टिस एसए बोबडे और सात अन्य वरिष्ठ जज ही करेंगे। इसके लिए बृहस्पतिवार को जजों के बीच मुकदमों के बंटवारे का नया रोस्टर जारी कर दिया गया। पिछले साल 29 नवंबर को जारी हुए आखिरी रोस्टर में पीआईएल और सामाजिक न्याय के मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस व तीन अन्य सबसे वरिष्ठ जजों को ही सौंपी गई थी। लेकिन नए रोस्टर में चीफ जस्टिस के अलावा सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस एनवी रमन्ना और अन्य वरिष्ठ जज जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एल. नागेश्वर राव ही पीआईएल और सामाजिक न्याय के मामलों की सुनवाई करेंगे, जिनमें अमूमन केेंद्र व राज्य सरकारें और उनके विभाग ही प्रतिवादी के तौर पर शामिल रहते हैं। ताजमहल की सुरक्षा में गुरुवार को तीन सैलानियों ने सेंध लगा दी। ताजमहल के रॉयल गेट से जुड़े मेहराबों की छत पर तीनों पर्यटक पहुंच गए और नृत्य की मुद्रा में उन्होंने फोटोग्राफी कराई। संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचने पर सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर ने उन्हें पकड़ा और कंट्रोल रूम ले गए। पूछताछ पर तीनों ने बताया कि उन्हें ताजमहल में छत पर प्रवेश पर प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी। उनसे अनजाने में गलती हुई है। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एक साल में यह तीसरा मौका है जब ताजमहल में दीवार पर चढ़कर पर्यटकों ने छत पर पहुंचकर सुरक्षा में सेंध लगाई है। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए किसानों के रेल रोको अभियान का दूसरा चरण रविवार को शुरू हो गया। इसके साथ ही किसानों ने धरने को 5 अक्टूबर तक बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया। अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, फिरोजपुर और पटियाला समेत कई जिलों में किसान रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर धरने पर बैठे।


खबरें और भी हैं