1 सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा है कि विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के एग्जाम यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक ही होंगे। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एम,आर. शाह और जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी की बेंच ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइंस को रद्द करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से फाइनल ईयर के एग्जाम की तारीख़ आगे बढ़ाने के लिए कह सकते हैं लेकिन वे छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट नहीं कर सकते। 2 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को नीट-जेईई परीक्षा को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं। इसलिए यदि उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए। 3 कोरोना महामारी के दौरान नीट-जेईई परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया। राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी परीक्षा को टालने की अपील की जा रही है। नीट-जेईई परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आज यानी 28 तारीख को ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है। दिल्ली में कांग्रेस ने शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 4 देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण हैं तो दूसरी तरफ लाखों छात्रों को नीट और जेईई की परीक्षा देने का संकट। कोरोना के बीच नीट और जेईई की परीक्षाएं होने से देश में बवाल जारी है। इसी बीच भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने छात्रों की तुलना द्रौपदी और मुख्यमंत्रियों की तुलना कृष्ण की है और खुद को विदुर बताया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि आज नीट और जेईई परीक्षा के मामले में, क्या छात्रों को द्रौपदी जैसे अपमानित किया जा रहा है सीएम कृष्ण की भूमिका निभा सकते हैं। 5 सुप्रीम कोर्ट में छह राज्यों-पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने याचिका दायर की है। जिसमें शीर्ष अदालत के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने और सितंबर में होने वाली जेईई-नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है। इस याचिका की नींव बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस शासित और कांग्रेस समर्थित राज्यों की बुलाई गई बैठक में पड़ी थी। 6 एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच का आज 8वां दिन है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पहली बार पूछताछ कर रही है। रिया के साथ उनके भाई शोविक भी हैं। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में डीआरडीओ गेस्टहाउस में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। 7 दिल्ली उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। याचिका में नेटफ्लिक्स की दो सितंबर को रिलीज होने वाली डॉक्यूमेंट्री बैड बॉय बिलियनेयर्स की प्री-स्क्रीनिंग करने की मांग की गई थी। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री की रिलीज की भी मांग की गई है। इससे पहले बुधवार को ऑनलाइन वीडियो मंच नेटफ्लिक्स से दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि क्या वह श्बैड ब्वॉय बिल्यनेर्स्य वेब सीरीज इसकी रिलीज से पहले करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को उपलब्ध करा सकता है।