व्यापार
29-Jun-2020

1#अंतराष्ट्रीय स्तर पर #कमजोर संकेतों की वजह से सोमवार को #शेयर #बाजार की शुरुआत #गिरावट के साथ हुई. #कारोबार की शुरुआत में #सेंसेक्स 503 अंक #टूटकर 34,668.43 पर पहुंच गया. #निफ्टी 153 अंकों की #गिरावट के साथ 10,230.85 पर पहुंच गया. 2दिग्गज टेक कंपनी #माइक्रोसॉफ्ट दुनियाभर के अपने सभी #रिटेल #स्टोर्स #बंद करने जा रही है। #कंपनी ने हाल ही में इसकी #घोषणा की। इस फैसले का मतलब यह भी है कि #महामारी के कारण #बंद हुए #माइक्रोसॉफ्ट के 80 से ज्यादा #रिटेल #स्टोर्स अब दोबारा नहीं खुलेंगे। 3#कोरोना #वायरस के बढ़ते #प्रकोप को देखते हुए #भारतीय #बीमा #नियामक व #विकास #प्राधिकरण (इरडा) ने हाल में बीमा #कंपनियों को #छोटी अवधि की #हेल्थ #इंश्योरेंस #पॉलिसी ऑफर करने की #इजाजत दी है। #इरडा ने इन खास #इंश्‍योरेंस #प्रोडक्‍ट्स को लेकर #दिशानिर्देश जारी किए हैं। 4#अंतरराष्ट्रीय #बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में #गिरावट के बावजूद #पेट्रोल- #डीजल के दामों में कोई राहत नहीं है. उल्टे आज एक बार फिर #ईंधन के #दामों में बढ़ोतरी हो गई है.#देश की राजधानी #दिल्ली में आज #पेट्रोल के #दाम में 0.05 रुपए की #बढ़ोतरी हुई है. वहीं #डीजल में 0.13 रुपए की #बढ़ोतरी की गई है. 5#केंद्र #सरकार ने #गंगा #नदी पर बने महात्मा गांधी #सेतु के समानांतर बनाए जाने वाले #महासेतु की #परियोजना से जुड़े #टेंडर को #रद्द कर दिया है. इस #परियोजना में #चीनी #कंपनियां शामिल थीं.


खबरें और भी हैं