1 कोरोनावायरस को लेकर छिंदवाड़ा में हुए लाकडाउन के बीच दोपहर 12 से 2 बजे बीच जरूरी समानों के लिए बाजार खोला गया लेकिन इस दौरान भी प्रशासन सतर्क रहा और रेल्वे स्टेशन सहित जगह-जगह डॉक्टर्स की टीम तैनात रही । और आने जाने वालो की चौकिंग की गई । 2 वहीं इससे पहले रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर छिंदवाड़ा में बेहद जागरूकता दिखी लोग घरों से बाहर नहीं निकले इस दौरान सड़के सूनी रहीं । पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह मौजूद रही जो लोग घरों से बाहर निकल रहे थे उन तमाम लोगों की सड़कों पर स्कैनिंग की गई इसके साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की जांच की गई लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक भी किया गया । एसडीएम अतुल सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी लोगों को समझाएं देते नजर आए 3 निगम के ग्रामीण वार्डाे में 12 बजे के बाद खुली दुकानों में 2 घण्टे की म्याद भारी पड़ रही है, इसमे पूरे 24 घण्टे की कसर निकल रही है। दो घण्टे के लिए खुलने वाली किराना दुकानों में जमकर भीड़ मची। इस दौरान न तो किराना दुकान सुरक्षा के मास्क का इस्तेमाल कर पा रहे है और न ही ग्राहक मास्क लगाकर पहुच रहे है अलबत्ता वस्तुओं के रेट जरूर बढ़ना शुरू हो चुके है। 4 कोरोना वायरस सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां पूरे जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है और ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुशकिल हो गया है ऐसे में हर कोई घरों में खाने पीने की सामाग्री जुटाने में लगें हुए है वहीं इस बीच नगर निगम में ठेका प्रथा के तहत काम कर रहे सफाई कामगार पिछले दो माह से वेतन के लिए तरस रहे है। लायसं कंपनी के इन्हीं कामगारों ने सोमवार को नारजागी जताते हुए सांकेतिक विरोध जताया उनका कहना था कि कंपनी ने दो माह से पेमेंट नहीं की है जिससे वे घरों में खान खान की सामाग्री भी नहीं खरीद पा रहा है। सोमवार को सभी कर्मी पहले सीएस काम्पलेक्स में जुटे उसके बाद वे वाल्मिक गुरूद्वारे पहुंचे हालांकि कर्मियों ने वर्तमान में देश में लगी एमरजेंसी को देखते हुए पेमेंट न मिलने के बाद भी सफाई काम दामन नहीं चुराया और वे बकायदा काम को अंजाम दिया। 5 लाक डाउन के बीच प्रशासन ने सोमवार को सब्जी से लेकर अन्य जरूरी खरीदी के लिए दोपहर १२ से २ बजे तक जनता कर्फ्यू में ढ़ील दी। दो घंटे की ढ़ील मिलते ही लोग खरीदी के लिए बाजार में उमड पडे इस दौरान सब्जी से लेकर अन्य उस दुकान में लोगों की भीड दिखी जिसे खरीदना लोगों ने जरूरी समझा। शहर के सभी पेट्रोल पंपों में भी पट्रोल भरवाने वाले वाहन चालकों की कतारे लगी। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा सब्जी वालों ने उठाया बाजार में हालात यह थे कल तक जिस टमाटर की पांच रूपए किलों में पूछ परख नहीं हो रही थी सोमवार को वो ४० रूपए किलों बिका। 6 पुलिस पेट्रोल पंप के सामने वीरेन्द्र मालवी की काइनेटिक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई ।दमकल वाहन ने आ कर आग पर काबू पाया । 7 पुराना छापाखाना साहू जेवलर्स के बाजू मैं स्थित नागमंदिर मैं सोमवार को हर सोमवार को विशाल साप्ताहिक भंडारा आयोजित किया जाता है लेकिन कोरोनावायरस के लॉकडाउन को लेकर सोमवार का भंडारा स्थगित कर दिया गया है और समिति अध्यक्ष ने शहर मे होने वाले आगामी भंडारों को भी स्थगित करने की अपील की है ।