राष्ट्रीय
27-Oct-2021

1 जबलपुर में तिलवारा और लाइन की स्पेशल टीम ने सगड़ा क्रेशर बस्ती, शास्त्रीनगर और कूड़न में दबिश देकर 15 लाख रुपए का ऑयल जब्त किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपी लूज और यूज हो चुका ऑयल फिल्टर कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैकिंग कर बेच रहा था। पिछले एक साल से उसका कारोबार चल रहा था। आरोपी जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र में सप्लाई कर रहा था। उसे प्रति ड्रम तीन से चार हजार रुपए का मुनाफा हो रहा था। 2 कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके कीमती सामान चोरी के प्रकरण में गढ़ा पुलिस ने एफ आईआर दर्ज की है। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि गणेश नगर कछपुरा निवासी विजय पटेल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। गणेश ने अपने जीजा दुर्गेश पटेल को कोविड संक्रमित होने पर अप्रैल में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। दुर्गेश पटेल के पास एक मोबाइल, 4 हजार रुपए नकद थे, जो नहीं मिले। अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। कोविड मरीज की मौत के बाद इस तरह कई लोगों की कीमती सामग्री गायब हुई है। गढ़ा पुलिस ने मामले में चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बाइट - बृजेंद्र तिवारी सब इंस्पेक्टर थाना गढ़ 3 जबलपुर में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। रांझी पुलिस ने अवैध रिफलिंग मामले में एक आरोपी को दबोचते हुए मौके से 8 सिलेंडर, तौल कांटा, टिल्लू पंप, ऑटो जब्त कर लिए। रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते के मुताबिक राहुल सिंह राजपूत इलेक्ट्रानिक तराजू में घरेलू गैस का सिलेंडर रखकर आटो में गैस भर रहा था। इस तरह की रिफलिंग में सबसे अधिक खतरा रहता है। चारों तरफ घनी बस्ती होने के बावजूद आरोपी इस तरह का खतरा उठा रहा था।मौके से 8 घरेलू गैस भरे मिले पुलिस ने ऑटो सहित सभी सामग्री जब्त करते हुए राहुल सिंह राजपूत को दबोच लिया। मौके से एक अन्य आरोपी निक्की सोनकर भागने में सफल रहा। 4 जबलपुर ईद के अवसर पर हनुमानताल मछली मार्केट में कुछ उपद्रवी लोगो द्वारा पुलिस प्रशाशन पर बम फेखने के बाद हुए उपद्रव व लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर 3 आरोपियों पर एनएसए एवं 41 लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई,,वही इन सभी बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी व सामाजिक संघठन द्वारा एसपी कार्यायलय पहुँचकर एसपी को ज्ञापन देते ह्यू निष्पक्ष जांच की मांग की है साथ ही कांग्रेस पार्टी ने एसपी से मांग की है कि पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर जबरन कार्यवाही न कि जाए, 5 मध्य प्रदेश की सरकार और पुलिस भले ही गरीब परिवारों के उत्थान की बात करती हो लेकिन हकीकत तो यह है कि आज भी गरीब परिवार रसूखदार दबंगों की आता ताई से परेशान है ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दिखाई दिया है जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गरीब हाटे परिवार ने जनसुनवाई में बैठे हुये अधिकारी तुसार सिंह(नगर पुलिस अधीक्षक)के सामने आके न्याय की गुहार लगाई पीड़ित की माने तो वह जबलपुर जिले से महज कुछ दूर तहसील सीहोरा के पास एक ग्राम का निवासी है पीड़ित ने अपने साथ हुई ज्यादती के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उसके ग्राम के सरपंच और उसके अन्य साथी ने अपनी दबंगई को दिखाते हुये मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट की।पीड़ित परिवार ने बकायदा इस बात की शिकायत परिवार के साथ जाकर सिहोरा थाने में की । 6 रांझी थाना क्षेत्र बाबू नगर में रहने वाले निक्की सोनकर ने अपनी पत्नी माधुरी सोनकर द्वारा उसे व उसके परिवार को प्रताड़ित किये जाने व रांझी थाने में झूटी दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट लिखाए जाने को लेकर मंगलवार को एस पी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई । पीड़ित युवक निक्की सोनकर और उसकी माँ ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्नी व उसके परिवार वालो के खिलाफ झूटी एफआईआर दर्ज करने के मामले में उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की है,,, 7 जबलपुर में बढ़ती महंगाई के मद्देनजर रखते हुए त्योहारों में भारी नरमी देखी जा रही है जहां लोग लगातार बढते दामों और महंगाई से परेशान नजर आ रहे है वहीं त्यौहारों के बाद भी बाजार में भीड कम देखी जा रही है।


खबरें और भी हैं