खेल
16-Oct-2020

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ टहलती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर लोगों ने खूब कमेंट किए। लोगों ने कहा कि इजाम बहुत स्मार्ट लग रहा है। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कभी-कभी वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। वो हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर केएल राहुल और विराट कोहली की बातचीत खूब वायरल हो रही है जिसमें राहुल कोहली को ड्रॉप कैच को लेकर छेड़ते हुए नजर आते हैं। दरअसल, राहुल ने तर्क दिया था कि 100 मीटर से लंबे छक्के पर ज्यादा रन मिलने चाहिए। इसपर कोहली बोले- पहले अपनी टीम के बॉलर का नाम लो। इस पर राहुल ने कहा- हां, मैंने देखा है कई खिलाड़ी भी कैच ड्रॉप कर रहे हैं। इसके बाद दोनों खूब हंसते हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा है भारतीय टीम का लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना है। इसलिए टीम पिछले साल की तरह ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती रहेगी। नेहा ने कहा, ‘इस समय हमारा ध्यान केवल ओलंपिक पर है। इसी कारण हम पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में अपने खेल को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।श् इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने आगामी सत्र के लिए भारतीय अंडर-20 टीम के स्ट्राइकर विक्रम प्रताप सिंह के साथ एक करार किया है। एफसी ने 18 वर्षीय विक्रम के साथ अगले तीन वर्ष साल 2023 तक के लिए करार किया है। जिसे अगले साल के लिये भी बढ़ाया भी जा सकता है। एफसी के अनुसार इस युवा खिलाड़ी के आने से टीम का प्रदर्शन और बेहतर होगा। तीरंदाज अतनु दास ने कहा है कि उनका लक्ष्य अगले साल के टोक्यो ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। अतनु ने कहा कि इसको देखते हुए उन्होंने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम किया है और उनकी तैयारी पहले से बेहतर हो गयी है। इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में इस भारतीय तीरंदाज को दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग यून ने हराया था। यह उनका पहला ओलंपिक था। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं रियो में अपने पहले ओलंपिक खेलों को लेकर बहुत उत्साहित था। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में जीत से ज्यादा हार से सीखा है। स्टार फुटबॉलर छेत्री ने विराट से कहा, ष्मुझे लगता है कि जीवन में मैंने जीत से ज्यादा हार से सीखा है। मैं जब कुछ समय के लिए लगतार जीत रहा था तो मुझे लगा कि मैं लापरवाह सा हो गया था।ष् वहीं विराट छेत्री की बात से सहमत नजर नहीं आये और उन्होंने कहा, ष्हां, आप समझते हैं कि आप जीत से ज्यादा हार से सीख सकते हैं। 17वीं बार में पहली खिताबी जीत है। कैलिफोर्निया राज्य ने क दूरी के नए दिशानिर्देश जारी किए थे। उसी के यहकोरोना एनबीए नहीं मनाने का फैसला किया है। संक्रमणखिताब विजेता लेकर्स ने कोरोना वायरस महामारी के खतरे को हीट कोदेखते हुए एनबीए का खिताब जीतने का देखलेकर्स ने मियामी हराकर एनबीए खिताब जीता है और जश्न के खतरे को ते हुए सामाजि उनकी पिछले एक दशक बाद लेकर्स ने यह बात कही है। भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रक्षापंक्ति में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है जिससे टीम को तोक्यो ओलंपिक में फायदा मिलेगा। भारतीय टीम ने हाल में शीर्ष टूर्नामेंटों में अच्छे परिणाम हासिल किये थे। इनमें 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतना और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में जगह बनाना शामिल है। एक्का ने कहा कि टीम के रक्षण को मजबूत करने के लिये अनुभवी खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अगले साल एक ही समय में दुनिया के दो अलग हिस्सों में होने वाली टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिए दो अलग अलग राष्ट्रीय टीमों को उतारने के विचार के खिलाफ हैं। आस्ट्रेलिया को 22 फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसी समय उसे तीन टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है। यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चौंपियनशिप का हिस्सा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 अपना आधा सफर तय कर चुका है. इस लीग में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा है. जिसमें अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग, जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद, तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई शामिल हैं. हालांकि कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी अब भी बेंच पर बैठे हैं जो कि बेहद टैलेंटेड हैं. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिता सकते हैं


खबरें और भी हैं