#hindinews #mpnews #congress मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मुनव्वर कोसर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है । उन्हें ऑल इंडिया कौमी तंजीम का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है । प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर को सर ने दिल्ली से लौटकर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वे ऑल इंडिया कौमी तंजीम के तहत सभी जातियों धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। और प्रदेश भर में कार्यकारिणी का गठन कर सभी धर्मों की एकता के लिए काम करेंगे । इसके अलावा उन्होंने समान नागरिक संहिता के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश और प्रदेश की जनता को भ्रमित कर वोट हासिल करना चाहती है इसलिए चुनाव के पहले उनके द्वारा समान नागरिक संहिता बिल को लाने की तैयारी की जा रही है ।