मध्य प्रदेश कार्यभारित कर्मचारी एवं दैनिक वेतन भोगी श्रमिक महासंघ द्वारा चरण को आंदोलन लगातार जारी है । उनके द्वारा लंबित मांगों को लेकर लगातार सरकार से गुहार लगाई जा रही है । बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है । जिससे नाराज होकर महासंघ के आह्वान पर प्रदेश भर के हजारों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने सेकंड स्टाप स्थित अंबेडकर पार्क में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । संघ के प्रांत अध्यक्ष शारदा सिंह परिहार ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर लगातार लंबित मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया । बाबजूद इसके अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया । जिसके चलते वह अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।