राष्ट्रीय
08-Dec-2020

1 अगले कुछ सप्ताह में भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन दवा कंपनी फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक द्वारा कोविड-19 टीके के आपात उपयोग की मंजूरी से संबंधित आवेदनों पर केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति बुधवार को विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन के कुछ कैंडिडेट्स को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस मिल सकता है. 2 4 घंटे चक्काजाम के बाद किसान सड़कों से हटे कृषि कानूनों के विरोध में 13 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद किया। 20 सियासी दलों और 10 ट्रेड यूनियंस ने इसे सपोर्ट किया। किसानों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चक्काजाम किया, फिर अपनी बात के मुताबिक 3 बजे सड़कों से हट गए। 5 क्या खत्म होगा किसान आंदोलन ? किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बीच आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से मुलाकात करेंगे. ये जानकारी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी. 6 किसान आंदोलन के बीच पीएम ने दी शुभकामनाएं देशभर में किसान आंदोलन के 13वें दिन मंगलवार को घोषि‍त भारत बंद के तहत धरना प्रदर्शन हो रहा था, इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की और उन्हें उनके 93वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 7 ब्रिटेन में 90 साल की दादी को लगा पहला टीका दुनिया में जारी कोरोना संकट के बीच ब्रिटेन की एक 90 वर्षीय दादी मार्गरेट कीनन फाइजर COVID-19 वैक्सीन लेने वाली दुनिया की पहली शख्स बन गई हैं. उत्तरी आयरलैंड की मार्गरेट कीनान ‘मैगी’ को टीका लगाए जाने के साथ ही ब्रिटेन के इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई 8 सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर विधायक धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारत बंद को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है. इधर, दिल्ली पुलिस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. इधर, आप के विधायक केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. 9 लोगों की हत्याएं करवा रही बीजेपी - ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली में कार्यकर्ता की मौत के खिलाफ आज बीजेपी ने नॉर्थ बंगाल में बंद बुलाया है. अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी झूठ फैलाने में लिप्त है, वह प्रदर्शन आयोजित कर रही है और लोगों की हत्याएं करवा रही है.'' 10 शेयर बाजार लगातार 7वें दिन भी तेजी शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई बनाने में कामयाबो हो गए. आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नया उच्च स्तर बनाया. इंट्रा डे में पहली बार सेंसेक्स 45 हजार 700 पर पहुंचा तो निफ्टी 13 हजार 400 के पार निकल गया.


खबरें और भी हैं