व्यापार
15-Oct-2019

छिंदवाड़ा में अक्षित होंडा ने BSVI दोपहिया ऑल न्यू प्रीमियम ACTIVA 125 cc BSVI मॉडल आज लांच किया। देश के पहली BS-VI स्कूटर है । इस स्कूटर में पहली बार BS-VI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। न्यू जनरेशन वाली इस एक्टिवा में कई नए फीचर्स ऐड किए गए है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नए मॉडल में 18 लीटर का फ्यूल टैंक, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, नया डिजिटल एनालॉग मीटर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी पोजीशन लैंप, फाइव-इन-वन क्लॉक विद डुअल फंक्शन स्विच, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी मिलेगा। . स्कूटर तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स में उपलब्ध है। नए फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड Activa 125 में दो सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं. पहला इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर है, जो स्टैंड डाउन होने पर स्कूटर को स्टार्ट होने से रोकता है. दूसरा फीचर साइलेंट स्टार्टर मोटर है.।


खबरें और भी हैं