क्षेत्रीय
मंदसौर और नीमच मे आपदा आसमानी नही है,सुल्तानी है,सरकार की नाकामी के कारण यह आपदा यहां आई , यह कहना है पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा का। भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि बांध खोलने का अलग अलग शेडयूल होता है, बांध का लेवल से ज्यादा पानी आने के बाद बांध के गेट खोले गए । सरकार को पता ही नहीं है कि बांध कब खोलना है । यह सरकार और प्रशासन की लापरवाही से बांध के गेट खोले गए । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आजतक किसानों के बीच में नहीं गए ।