उज्जैन के पूर्व खलीफा स्व. गोपाल पहलवान की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क अखिल भारतीय सद्भावना दंगल का मुकाबला कुश्ती एरिना क्षीरसागर स्टेडियम उज्जैन पर आयोजित किया गया । जिसमें देश भर के ख्यातनाम पहलवानो ने खिताबी जोर आजमाईश कर अपने दाव पेच दिखाए । इस दौरान विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया। उज्जैन के शिरसागर स्टेडियम के कुश्ती एराना में निशुल्क अखिल भारतीय सद्भावना दंगल का मुकाबला डाबरी अखाड़े के स्वर्गीय गोपाल पहलवान की स्मृति में किया गया था। कुश्ती दंगल के लिए एरिना में मिट्टी का मैदान बनाया गया जिस पर 214 पहलवानों ने जोर आजमाइश की कुश्ती में 10 साल से लेकर 40 साल तक के पहलवानों ने एक दूसरे को पठकनी दी। दंगल आयोजक दिनेश गोपाल पहलवान के अनुसार उज्जैन जिला कुश्ती संघ एवं डाबरी अखाड़ा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस कुश्ती प्रतियोगिता में देश के दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा , पंजाब , हिमाचल, उत्तरप्रदेश , मेरठ, कर्नाटक , मध्यप्रदेश सहित देश के 15 से अधिक राज्यों से पहलवान 214 पहलवान शिरकत की। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को लाखों रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई । तेज ठंड को देखते हुए दर्शकों की सुविधा हेतु सतत चाय ओर भोजन व्यवस्था रखी गई है।