क्षेत्रीय
17-Jun-2020

शिवपुरी जिले में इस समय कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अन लॉक फेस 1 का क्रम बना हुआ है। इसलिए कई प्रशासनिक कामकाम भी धीमी गति से चल रहे हैं। कोरोना के डर के कारण ही जिला मुख्यालय पर हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई इस समय बंद है। इस जनसुनवाई में लोग अपनी समस्या व आवेदन प्रशासनिक अधिकारियों को सीधे देते थे लेकिन कोविड-19 के कारण यह जनसुनवाई बंद होने से अब कलेक्टोरेट में एक पेटी लगा दी गई है और यही पेटी लोगों की सुनवाई कर रही है। यहां पर इस पेटी में लोग अपनी समस्या का आवेदन डाल देते हैं जिसे बाद में प्रशासन संज्ञान में लेता हैं। यही पेटी अब लोगों का सहारा बनी हुई है। कुल मिलाकर इस समय कोविड-19 के कारण जिला अधिकारी लोगों की आमने-सामने बैठकर समस्या नहीं सुन पा रहे हैं।


खबरें और भी हैं