प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही विपक्ष की भूमिका में अहम रोल निभा रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कमलनाथ सरकार की घेराबंदी में लगे हुए हैं। अब शिवराज ने उनके कार्यकाल में लिए गए कैबिनेट के फैसलों को लेकर निशाना साधा है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि चारों तरफ हाहाकार मचा है। किसानों की धान की खरीदी नहीं की जा रही और जिनकी खरीदी की भी गई है, उनका भुगतान नहीं किया गया। शिवराज का कहना है कि ऐसी अजब – गजब सरकार तो मैंने पहले कभी देखी है नहीं, कैबिनेट के फैसले को मुख्य सचिव ने उड़ा दिया। मंत्रियों के साथ ठेकेदार गठजोड़ कर जनता के पैसे की बंदरबांट भी कर रहे हैं, यह मनमानी नहीं चलने दी जायेगी। मुख्यमंत्री जी, ऐसे सभी अनुत्तरित सवालों का जवाब देना होगा।