1. बालाघाट जिले में अमानक स्तर का पशु आहार तथा मुर्गीदाना में उपयोग किये जाने योग्य चांवल प्रदाय करने का जो मामला प्रकाश में आया है इसका सिलसिला विगत वर्ष २०१५ से निरंतर चलाया जा रहा है। वर्ष 2015 में बालाघाट से विदिशा जिले में २५०० मैटिक टन चांवल रैंक के माध्यम से भिजवाया गया था भेजा गया चांवल पूर्णत अमानक और खाये जाने योग्य नही था ऐसा चांवल बालाघाट जिले की ३० राईस मिलों द्वारा प्रदाय किया गया था। इन अधिकारियों द्वारा अमानक चांवल के लाट पास करने के एवज में वसूली जा रही रकम का बटवारा जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक होने से किसी ने भी ऐसे घोटालों पर अपनी जबान तक नही खोली। एक शिकायत के आधार पर केन्द्रीय शासन के खादय मंत्रालय के उपायुक्त द्वारा औचक निरीक्षण करने एवं गोदामों में भण्डारित चांवल का नमूना लेकर उनका परीक्षण कराये जाने के बाद पशु आहार एवं मुर्गीदाना तुल्य चांवल की क्वालिटी प्रदाय किये जाने का प्रदेश स्तर पर अधिकारियों के खुले सरक्षण में किये जा रहे इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ। 2 बालाघाट जिले के 25 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों में से 42 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 18 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है । इस प्रकारजिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 249 हो गई है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 687 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 249 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 428 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंए 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। 3 छ ग के कबीरधाम जिले की सीमा से लगे बालाघाट जिले के ग्राम बांधाटोला के जंगल से हॉकफोर्स के जवानो को ईनामी नक्सली बादल उर्फ कोसा को जिदां गिरफ्तार करने में सफलता तो हाथ लग गई लेकिन इस सफलता पर टीम में शामिल जवानो को अब आउट आफ टर्न के लाभ का इंतजार है। क्योकि ईनामी या गैर ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने या एन्काउन्टर करने पर शासन द्वारा सुरक्षा बलो को आउट ऑफ टर्न दिये जाने का प्रावधान है जिसके लियें पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है। लेकिन सुत्रो के अनुसार बादल उर्फ कोसा निहत्था थाए जो बाजार आया हुआ था और पुलिस की घेराबंदी होने पर उसने स्वंय को आत्म समर्पण कर दिया था। यदि वह पिस्टल हथियार से लैस रहता तो स्वभाविक है कि वह पुलिस बल पर फायर करता और पुलिस भी जवाबी कार्यवाही करने से नही चूंकती। लेकिन बादल के पास पिस्टल नही होने से ऐसा कुछ नही हुआ। 4 देश प्रदेश एवं हमारे शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नागरिकों की असमय मृत्यु हो रही है। शहर में भी इसका व्यापक असर हो रहा है। इस परिस्थितियों में व्यापारियों की चिंता एवं मांग को देखते हुए सतपुरा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने समस्त व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें सभी से विचार विमर्श कर २१ से २३ सितंबर को व्यापार बंद कर करोना की चैन को ब्रेक करने का प्रयास करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया था। लेकिन बाद में सतपुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विस्तृत विचार विमर्श करने के बाद छोटे और बड़े सभी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बंद के आह्वान को वापस लेने का निर्णय लिया गया। 5 बालाघाट। कांग्रेस नेता द्वारा छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने का मामला अब प्रदेश स्तर पर गर्मा गया है। जहां इस घटनाक्रम से खफा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने हडताल प्रांरभ कर दी है। जहां ४० से भी ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के साथ तहसीलदार पटवारी और आरआई इस प्रदेश व्यापी हडताल का हिस्से बन रहे है। जहां वे कोविड १९ की सेवाओं को छोडक़र बाकी सरकारी काम नहीं करेगें। 6 जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये जाचं कराने का आश्वासन बालाघाट। जिले मे चिटफंट कंपनी से जुडे मामले कई प्रकार की सुर्खियां बटोरते आये है। जहां चिटफंट कंपनी से जुडे लोगए पीडितो की शिकायत पर पुलिस गिरफ्त में भी आ चुके है। लेकिन इस बार चिटफंट कंपनी से जुडा नया मामला प्रकाश में आया है जहां शासकीय पद में पदस्थ शासकीय शिक्षकों के द्वारा सिविल आचरण आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। जिसमें रमेशचंद्र मिश्र हरिओम नगर बालाघाटए रजनी दुबे पति प्रेम नारायण दुबे अनिल भारद्वाज निवासी एलजी १२० दीनदयाल पुरम कालोनी बालाघाट एवं बाबूलाल डोंगरे वार्ड नंबर २ आशा निवास के पास भटेरा चौकी बालाघाट निवासी ने शासकीय नौकरी मिलने के बाद शासन के नियमो का उल्लंघन किया है। जिन लोगो की शिकायकर्ता के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई है। जहां शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है। 7 बालाघाट के लालबर्रा वन विकास निगम परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेजर दीपचंद वासूदेव का शराब के नशे मे उत्पात मचाने का वीडि़यों सोसल मीडि़या में खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि डिप्टी रेंजर नेश में इतना ज्यादा धूत था कि आसपास के रहवासियों ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी जमकर अभ्रद्र व्यवहार करने लगा। जिसकी शिकायत ग्रामीणों और विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुलिस थाना लालबर्रा की गई है। जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेजर u वासूदेव शराब के नशे में धूत होकर बस स्टेड कंजई मे लोटपोट हो रहा था और लोगों से अभद्रता कर रहा था। जिस पर वहां के ग्रामीणो ने आपत्ति लेते हुये इसकी सूचना डायल 100 को दी। लालबर्रा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि डिप्टी रेजर के खिलाफ इस मामले के अलावा शराब के नशे मे तीन महीने पहले एक्सीडेंट कर गाली गलौज करने का मामला दर्ज है। 8 बालाघाट से लगी ग्राम पंचायत हिरापुर इन दिनों सुर्खियों में है और हो भी क्यो ना, यहां पर विकासकार्यों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके पूर्व भी निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर प्रशासन के द्वार जांच की जा चुकी है, लेकिन इस बार शिकायत ग्राम पंचायत के ही उप सरपंच के द्वारा सीएम हेल्पलाईन में की गई है। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम प्रधान पवन मरकाम और सचिव के द्वारा निर्माण कार्यो में नियमों को ताक पर रखकर गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। महज ३ माह पहले बनी गुणवत्ताहीन सडक़ में दरारे पडऩे लगी है। वार्ड नंबर १६ और १७ के ३५० मीटर सडक़ का निर्माण लगभग ८.४८ लाख की लागत से किया गया। 9 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाली बीए-प्रथम वर्ष स्वाध्यायी, पूरक एवं बीकॉम-प्रथम वर्ष स्वाध्यायी परीक्षा एवं पूरक ओपन बुक प्रणाली से सम्पन्न होने वाली है, जिसके प्रश्न पत्रों को जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट अग्रणी महाविद्यालय की वेब.साइट पर अपलोड 19 सितम्बर तक किया जाएगा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थी दिनांक 19 सितम्बर से प्रश्नपत्रों को डाऊनलोड कर अपने घर से उत्तर पुस्तिका लिखेंगे एवं दिनांक 22 से 24 सितम्बर 2020 को अपने-अपने अग्रेषण महाविद्यालय में जाकर उत्तर-पुस्तिका जमा करेंगे।