क्षेत्रीय
08-Jul-2023

अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज लगभग 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने विजयपुर आए और अपने भाषणों में हाथो को ऊंचे ऊंचे कर अपनी योजनाओं को जनता के आगे गिनाते हुए नजर आए लेकिन जमीन स्तर पर जनता को कितना लाभ मिलेगा वह तो आने वाला समय तय करेगा लेकिन विजयपुर में मृत शवों को शिवराज के समय में सम्मान नहीं मिल पाया। ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपाई शासन है लेकिन विजयपुर को जनता को मृत शवों को हॉस्पिटल से घर ले जाने तक के लिए शव वाहन नसीब नहीं हुआ है। शनिवार विजयपुर के वार्ड क्रमांक 04 के निवासी छोटू खान के पुत्र सोहिल खान उम्र 07 वर्ष का निधन सर्पदंश के कारण हो जाता है। उसके शव को विजयपुर सामुदायिक केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाता है । उसके परिजन 07 वर्षीय मासूम के शव को हाथ ठेले पर रखकर उसे घर पर ले जाते है। जिसने यह साबित कर दिया कि धरातल पर कई करोड़ों की योजनाएं जनता की इन संवेदनशील असुविधाओ के समक्ष बहुत बौनी है एक तरफ 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास दूसरी ओर मृतक के लिए शव वाहन की सुविधा न होना। जब इस शर्मनाक घटना पर दूरभाष द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश कुशवाह से चर्चा हुई तो कहा कि वे इस विषय पर विधायक जी से चर्चा करेंगे और परमानेंट एक वाहन की व्यवस्था भी करवाएंगे।


खबरें और भी हैं