क्षेत्रीय
14-Sep-2019

1 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ सुबह साढ़े दस बजे जिला एवं सेशन न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैस द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एन के गोधा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे विजयसिंह कावछा सहित समस्त न्यायाधीश, उपसंचालक अभियोजन पीसी हलधर, जिला विधिक सहायता अधिकारी और अधिवक्ता सोमनाथ राय, प्राधिकरण एवं न्यायालय के कर्मचारी, बैंक, बीमा और विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आपराधिक शमनीय प्रकरण, चैंक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद प्रकरण अन्य सिविल मामले और विद्युत प्रकरण के न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन के कुल 900 मामले निराकृत हुए। 2 सौंसर थाना अंतर्गत करीब एक सप्ताह पूर्व सूने आवास में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से ढाई लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में मां-बेटे और एक नाबालिग आरोपी शामिल है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज राय ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले नाबालिग ने रैकी की थी फिर अपने दोस्त विक्की धुर्वे को बताया। विक्की ने अपनी मां लक्ष्मी पति नत्थु धुर्वे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 स्कूली के बस्ते का बोझ छोटे बच्चों पर भारी पड़ रहा है।जबकि स्कूली बच्चों के बैग का वजन कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने क्लास दर क्लास वजन निर्धारित करते हुए दो महीने पहले निर्देश जारी कर दिए । जिसमें छोटे स्कूली बच्चों के बैग डेढ़ किलो और कक्षा तीन से कक्षा दस तक के स्कली बैग का वजन 5 किलो तक होना चाहिए। लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी कई विद्यालयों ने अब भी इस नियम का पालन नहीं किया है। जिसके कारण अब भी बच्चे अपने बैग को ही संभाल रहे हैं। 4 लोक अदालत के शिविर में उपभोक्ता एलईडी स्क्रीन लेकर पहुंच गया तो विद्युत अधिकारी अंचभे में पड़ गए। मामले की जानकारी जब ली गई तो एकता कालोनी निवासी पन्नालाल राउत ने बताया कि विगत 9 सितंबर की श््रााम को उसके संस्थान आईकान कंप्यूटर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने भार की जांच की। जिसमें टीम ने खपत का निरीक्षण करते हुए पंचनामे में 150 वाट के हिसाब से एलईडी मॉनीटर का वाट लिखा जबकि उनके पास रखे हुए एलईडी 7 एवं 13 वाट के ही हैं। पन्नालाल ने बताया कि टीम ने इसी तरह 150 वाट के प्रिंटर का भी 550 वाट का पंचनामा बनाया। पन्नालाल राउत ने विद्युत अधिकारियों से जांच कर सुधार करने की मांग की है। बता दे कि इसी तरह एक अन्य वकील भी विजिलेंस टीम के द्वारा अधिक लोड लिखे जाने की शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे थे। 5 शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के हिंदी एवं प्रयोजन मूलक हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं राजर्षी पुरुषोत्तम दास टंडन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। डॉ उमा पंड्या ने राजभाषा आयोग व राजभाषा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अनुच्छेद 343 की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। इस अवसर पर डॉ कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ विनोद माहुरपवार, डॉ सुशील ब्योहार, डॉ लक्ष्मीकांत चंदेला ने हिंदी के महत्व को बताया। हिंदी दिवस को यादगार बनाने हेतु वनस्पति विज्ञान विभाग के उद्यान में पौधरोपण किया गया।


खबरें और भी हैं