राष्ट्रीय
01-Oct-2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी करेगा। कोरोना काल में हो रहे पहले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आयोग चुनाव संबंधी दिशानिर्देश जारी कर चुका है। इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरह से चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। लेकिन नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति है क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों के महागठबंधन दोनों खेमे में फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है। कृषि कानून के विरोध में पंजाब समेत अलग-अलग राज्यों से गुरुवार को हजारों किसान चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनके साथ हजारों की संख्या में वाहन भी होंगे। इसे देखते हुए शहर की अलग-अलग सीमा पर चंडीगढ़ पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस से रैली की कोई अनुमति नहीं ली गई है। कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह किसान सड़कों पर उतर आए हैं। किसान अपनी बात को रखने के लिए गुरुवार को चंडीगढ़ में घुसने का प्रयास करेंगे। इन्हें रोकने के लिए मुल्लांपुर, मटौर, जीरकपुर सीमा इलाका समेत अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। गुरुवार को किसान रैली ग्राउंड तक पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। कोरोना संक्रमण के बीच देश में आज से अनलॉक 5.0 शुरू हो गया है। बुधवार को अनलॉक-5.0 के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। त्योहारों के सीजन को देखते हुए सरकार ने अनलॉक-5.0 में छूट बढ़ा दी है। इसके तहत सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्तूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है। इसके लिए अलग से सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी की जाएगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का जो मामला सामने आया है उसमें हर रोज नई परत खुल रही है। इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में उठाया था। इसके बाद से ही वे काफी चर्चा में थे। इसी बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने गुरुवार सुबह खुद ही इसकी जानकारी दी। सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए। जम्मू के डिफेंस प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल रात कृष्णा घाटी में पाक द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। चीन ने लद्दाख के सांविधानिक वजूद और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के 1959 वाली स्थिति का मुद्दा उठा कर बातचीत से जरिये तनातनी कम करने के ताजा प्रयासों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। रणनीतिक स्तर पर चीन के इस नए पैंतरे से दोनों देशों के बीच बात बनने के बजाय और बिगड़ने का अंदेशा पैदा हो रहा है। बातचीत की चालू प्रक्रिया पटरी से उतरे इससे पहले बैकचैनल के जरिये उच्च स्तर पर इसे दुरुस्त करने की कोशिश भी शुरू हो गई है। हालांकि इतना तय माना जा रहा है कि एलएसी पर लगी आग निकट भविष्य में बुझने वाली नहीं है। कोविड-19 महामारी के कारण देश में 65 फीसदी लोगों की आय प्रभावित हुई है, जबकि 16 फीसदी की कमाई पूरी तरह खत्म हो गई है। इसका खुलासा पैसाबाजार के सर्वे में हुआ है। इसके मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 70 फीसदी लोगों की कमाई पर असर पड़ा है, जबकि 16 फीसदी की कमाई पूरी तरह खत्म हो गई है। बंगलूरू के 67 फीसदी लोगों ने माना कि महामारी के कारण उनकी कमाई घटी है, जबकि 12 फीसदी की कमाई पूरी तरह खत्म हो गई है। हैदराबाद में यह आंकड़ा क्रमश: 63 फीसदी एवं 20 फीसदी, मुंबई में क्रमश: 63 फीसदी एवं 26 फीसदी और चेन्नई में क्रमश: 52 फीसदी एवं 9 फीसदी है। सर्वे 37 शहरों के 8,616 लोगों से बातचीत पर आधारित है, जिन पर एक लाख रुपये से ज्यादा कर्ज है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीनचिट नहीं दी है। जांच एजेंसी इन तीनों अभिनेत्रियों के बयानों का मिलान कर उनकी समीक्षा कर रही है। साथ ही बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी एजेंसी के रडार पर हैं लेकिन किसी को भी समन जारी करने से पहले एनसीबी ठोस आधार तैयार करने में जुटी है। राष्ट्रीय राजधानी में 20 प्रतिशत कम बारिश के साथ बुधवार को मानसून की वापसी हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में 1 जून से 30 सितंबर के बीच 585.8 मिमी के सामान्य के मुकाबले 467.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मानसून सामान्य से दो दिन पहले 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच गया था और सामान्य से 5 दिन अधिक रहा। आमतौर पर मानसून 25 सितंबर तक राजधानी से वापस कर जाता है। झारखंड में गरीब परिवारों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी का दोगुने से ज्यादा फायदा संपन्न परिवारों को मिल रहा है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, और इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल एनर्जी पॉलिसी द्वारा किए गए सर्वे ने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। राज्य के 900 परिवारों पर किए गए अध्ययन के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा दी जा रही शहरी और ग्रामीण आबादी को बिजली सब्सिडी का 60 फीसदी लाभ उठाने वाले संपन्न लोग हैं। सर्वे से जुड़ी श्रुति शर्मा ने बताया कि अध्ययन में देखा गया कि छूट का सबसे कम लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। इससे सब्सिडी का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग सिंडिकेट की चल रही जांच के बीच एक सर्वे से पता चला कि अधिकतर ड्रग्स पाकिस्तान से भारत पहुंचती है। सर्वे में शामिल पंजाब, गुजरात और दिल्ली में एनडीपीएस कानून के तहत दोषी पाए गए 872 ड्रग पैडलरों में करीब 84 फीसदी ने माना कि भारत में ड्रग्स पड़ोसी मुल्कों खासकर पाकिस्तान से आता है। 5.05 फीसदी पैडलरों ने कहा कि नेपाल से ड्रग्स आता है, जबकि 4.24 प्रतिशत पैडलरों ने कहा कि अफगानिस्तान से भी ड्रग्स भारत आता है। जबकि 2.52 फीसदी ने कहा कि बांग्लादेश से कारोबार होता है। वहीं, 2.06 फीसदी पैडलरों ने कहा कि श्रीलंका से भी ड्रग्स भारत पहुंचता हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े लेकिन बदमाश उनके पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। एक युवक मौके पर घायल हालत में मदद के लिए चिल्ला रहा था तो उसका साथी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर अचेत पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि, साथी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। उत्तर प्रदेश में हाथरस के बाद अब बलरामपुर जिले में दलित युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है। 22 साल की कॉलेज छात्रा को किडनैप कर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और फिर 2 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। लड़की की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने साहिल और शाहिद नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामला गैंसड़ी इलाके का है। अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात ट्वीट कर दी। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, उनके कोट पर हरे रंग का रिबन लगा है, जो कि अंगदान के संकल्प का प्रतीक है। बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं...इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाया है।" बॉलीवुड ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा। एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स पैडलर्स ने बॉलीवुड के बड़े हीरो के नाम भी लिए हैं। ये हैं शाहरुख खान,अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया। बड़ी खबर ये है कि अर्जुन रामपाल शाहरुख को ड्रग्स सप्लाई करते रहे हैं। अब तक सिर्फ हीरोइनों के नाम ही आ रहे थे। पहली बार बड़े हीरो भी जद में आते दिख रहे हैं। एनसीबी के एक अधिकारी ने बॉलीवुड के बड़े नामों का खुलासा किया है। दो दिन से मीडिया में नाम तो नहीं आ रहे थे, उनके बदले में सिर्फ ‘A’, ‘D’ और ‘S’ के कोड नाम से बातें कही जा रही थीं।


खबरें और भी हैं