1 पुलिस ने विगत दिनो नरपी निवासी नेगलाल मसराम की हत्या मामले में शामिल एक आरोपी गुलाब टेकाम को गिरफ्तार किया है। जहां उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नि ने मिडिया से चर्चा कर अपना दर्द बयां किया है और मामले में एक नया मोढ़ लाकर खडा कर दिया। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नेगलाल की हत्या के आरोपी गुलाब टेकाम का गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से गांजा का पौधां ,बंदुक बरामद किया गया है। जो गुलाब की पत्नि पुलिस पर आरोप लगा रही है वह झुठा है। 2 कोरोना महामारी में योद्धा बनकर लोगों की सेवा करने वाले नगरपालिका परिषद के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सोमवार को वैश्य महा सम्मेलन के द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान वैश्य महा सम्मेलन के वक्ताओं ने कहा कि बालाघाट शहर में अभी तक एक भी कारोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। इसमें नपा सीएमओ और कलेक्टर बालाघाट ने भी सरानीय कार्य किया है। जिससे बालाघाट शहर कोरोना मुक्त है। सम्मान समारोह में शहर के व्यापारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 3 मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम प्रोजेक्ट लामता वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरखो में सोमवार की दोपहर १२.३० बजे मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अनिल पिता शिवप्रसाद पंवार के घर पर छापामार मारकर ५३ नग सागौन चिरान जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया। इस संबध में बताया गया कि विगत कई माह से अनिल पिता शिवप्रसाद , सुनील पिता शिवप्रसाद पंवार अवैध सागौन चिरान का कार्य कर रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर एक टीम गठित करते हुृए चांगोटोला थाने का पुलिस बल के साथ सोमवार को छापामार कार्यवाही की गई। 4 जिले में एक और कोराना पाजिटव मिला है। जानकारी के अनुसार कटंगी तहसील के ग्राम घुनाड़ी की एक बालिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र फिर से 6 हो गई है। सीएमएचओ डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर में गत दिवस जीन 3 सैंपल की रिपोर्ट परीक्षण में रखी गई थी और उनकी रिपोर्ट नहीं मिली थी उन तीन सेंपल की 21 जून की शाम को रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें से एक बालिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाई गई 14 वर्षीय बालिका मुंबई थाणे से आई है और उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसे उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। 5 कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक उपस्थित थे । कलेक्टर आर्य ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संकट की वर्तमान परिस्थिति में बुखार (फीवर) के मरीजों को आब्जरवेशन में रखकर उनकी निरंतर जांच करना है । जिले के बाहर से आये लोगों को यदि होम कोरेंटाइन में रखना हो तो उनके घर में डाक्टर्स को छोड़कर कोई बाहरी आदमी न आयें और न ही कोई घर का आदमी बाहर जाये । यदि कोई आदमी बाहर से आया है तो उसके आने-का सम्पूर्ण ब्यौरा लें और जांच उपरान्त रिपार्ट पाजिटिव आती है तो स्पेशल कोरेंटाईन किया जाये । 6 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सेंपल लेने वाली टीम में डॉ. रंजना भूते भी शामिल है। डॉ रंजना बताती हैं कि मैं अपने घर में सबसे छोटी बेटी हूं एवं एक चिकित्सक हूँ। मुझे अपने बड़े भाई जो कि एक सैनिक हैं, से देश सेवा की प्रेरणा मिलती है। इसी के परिणामस्वरूप मैं इस वैश्विक महामारी कोविड-१९ में सेम्पल टीम का हिस्सा बनी हूं और देश की सेवा में सहयोग प्रदान कर रहीं हूँ जिसका मुझे गर्व है इसी टीम का हिस्सा डॉ कल्पना शेंडे भी है। डॉ कल्पना बताती है कि यहाँ आने के लिए मुझे मेरे पिता ने प्रोत्साहित किया। जिसके कारण आज मैं सैम्पल टीम का हिस्सा बन गई हूँ। 8 जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाङा मे एक परिवार ऐसा भी है जहां एक ही परिवार के चार बच्चे दर बदर की ठोकरे खाने को मजबूर है शासन की मंशा अनुरूप गरीब आदिवासीयो के लिए अनेकों योजनायें चलाई जा रही है बावजूद इसके अब भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाङा मे ऐसे परिवार है जहां के बच्चों को दो वक्त की रोटी तो क्या तन ठकने के लिए कपड़ा भी नसीब नही हो पा रहा है। जबकि शासन द्वारा प्रतिवर्ष बैगा आदिवासीयो के नाम पर बैगा ओलंपिक का आयोजन कर करोङो रूपये फूंक दिये जा रहे है परन्तु यथार्थ मे उन्ही बैगा बच्चों की देखभाल करने और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है । 9 तिरोड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर लोगो ने घर पर ही योग किया गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के चलते योग दिवस पर सामुहिक आयोजन नही किये गए।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देश वासियों से अपील की थी कि योग दिवस पर सभी अपने घर पर योग करे।योग मनुष्य को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से विकास करने में मदद करता है यह मनुष्य और प्रकृति के बीच सदभाव स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है योग करने से मन को शांति और शरीर को नयी ऊर्जा प्राप्त होती 10 देश मे कोरोना महामारी के बीच जुलाई माह से प्रदेश सरकार के द्वारा सभी शिक्षण संंस्थान खोलने के आदेश जारी पूर्व मे किया है। जिस पर जुलाई में शहर के अलावा जिले के सभी शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। लेकिन आज नौनिहाल बच्चो के पालको को इस बात का डर समाया हुआ है कि कहीं बच्चे स्कुृल जाकर बीमार न हो। वही पालको का यह भी कहना है कि जुृलाई मे बच्चो को स्कुल नही भेजने की भी बात कही गई है। 11 वलयाकार सूर्यग्रहण की व्याख्या ज्योतिष तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण थी । इसे आस्था और श्रद्धा से भरपूर करने का नजारा उस समय दिखा जब शहर के मोतीनगर में एक नागरिक के घर पर लगे सुरन के फूल में भगवान गणेश की आकृति दृष्टिगोचर हुई ।बालाघाट के पीजी कॉलेज में गणित के प्रोफेसर आर.के.सोनवाने उस समय आश्चर्य चकित रह गए जब उन्होंने घर के पीछे मैदान में लगे सुरन के फूल में भगवान गणेश की आकृति देखी । सोनवाने ने बताया कि उनके घर में बहुत जगह पर कई बार सुरन बोए गए हैं किंतु आजतक ऐसा नजारा उन्हें पहली बार देखने मिला है । आज सूर्यग्रहण होने से भी इस आकृति को श्रद्धा और आस्था से जोड़कर देखा जा रहा है 12 जिले के चांगोटोला थाना के घांघरिया ग्राम में चौधरी परिवार में खेत की मेड़ से जाने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जयराम चोधरी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि पिता पुत्र पर हमला करने वाले आरोपी मृतक के भाई राजाराम चौधरी एवं उसके दो बेटे विनोद चौधरी व प्रमोद चौधरी ने कुल्हाड़ी और फावड़े से ्रमृतक के ऊपर वार किया अपने पिता बचाने आये बेटे को भी आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। 13 जिले में निवासरत् अति पिछली जनजाति आदिवासी बैगाओ की आवश्यक्ताओ की पूर्ति प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन बोरी की टीम सरंक्षक मुकेश मेश्राम कमिश्नर लखनऊद्ध के मार्गदर्शन में करते आ रही है। इसी कडी में अध्यक्ष रमेंश मेश्राम के निर्देशन में २१ जून रविवार को फांउन्डेशन की टीम लांजी विकासखंड बाहुल्य गांव नरपी सतोना बरगुड चिलकोना मलकुंआ पहुचकर ५० नग कीट राहत सामाग्री प्रदान की। \ 14 आज ग्राम हट्टा टोला में भाजपा नेत्री रंजना वैध के द्वारा ग्रामीणों की समस्या पर उनके निवास स्थान में पहुँच कर उनके मकानों के पट्टे बनवाकर वित्रित किये गए।जिसके कारण आज लोगो मे खुसी का माहौल बना हुआ है। 15 आज के इस आधुनिक युग में जिले के नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्रो में रहने वाले बैगा आदिवासी, आज भी सुरज की पहली किरण के साथ नई उम्मीद की तलाश में घर से निकलते है तो वही शाम होते ही डूबती किरण के साथ अंधेरे की काल कोठरी में दुबक जाते है। इन आदिवासीयो की बुनियादी सुविधाओ के निराकरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है, बावजूद इसके सुविधाये नही मिल रही है। सडक, बिजली ,पानी , स्वास्थ, शिक्षा आदि जैसी बुनियादी समस्यायें मानो इनकी कोख से ही जन्मी हो। इस तरह की तमाम जानकारी इनके क्षेत्रो में दौरे के समय मिलती है। हांलाकि यह कटु सत्य है कि अनेक क्षेत्रो को पुल पुलियो और सडको से जोड दिया गया है किंतु बिजली, पानी और स्वास्थ की समस्या अभी भी बनी हुई है