क्षेत्रीय
06-Jul-2023

डूब क्षेत्र के किसानों ने दोबारा डाला कलेक्ट्रेट में डेरा मोहगांव जलाशय डूब प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट के सामने अस्थाई रूप से धरना दे दिया है। जिसमें किसानों ने डूब प्रभावित किसानों की छुटी हुई परिसंपत्ति और अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग जिला प्रशासन से की है। देर शाम तक किसान कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में धरने पर बैठे हुए थे। जहां पर उनके भोजन की व्यवस्था किसान नेता गगन चौधरी के द्वारा की गई कांग्रेस नेता आनंद बक्शी को गिरफ्तार करने भोपाल से आई पुलिस कांग्रेस उत्सव प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनंद बक्शी को गिरफ्तार करने भोपाल से पुलिस दल आया है जिसके बाद जिले की राजनीति में उफान आ गया है। पुलिस दल किस कारण कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने आ रही हैं इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। आनंद बक्शी को गिरफ्तार करने की खबर मिलने के बाद जिले के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके निवास स्थान पहुंच गए हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शहर कांग्रेस अध्यक्ष नंद किशोर सूर्यवंशी सहित कांग्रेस संगठन से जुड़े अन्य नेता और पार्षद भी उनके निवास स्थान पहुंचे।कांग्रेस नेता आनंद बक्शी ने अपने घर में पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस ने कहा है कि आप सरकार विरोधी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र को दबाने की तैयारी हो रही है। पुलिस मुझे क्यों गिरफ्तार कर रही है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल देर शाम तक उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था. कमलनाथ और नकुल नाथ ने विद्यार्थियों को दिया प्रमाण पत्र रेनेसॉ टीसीएस यूथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम टेक्निकल बैच के विद्यार्थियों एवं नीट 2023 में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने गुरुवार को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कमलनाथ ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोडऩा मेरी पहली प्राथमिकता है। रेनेसॉ यूनिवर्सिटी इंदौर से नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए चयनित हुए विद्यार्थी इसे एक अवसर की तरह मान कर इसका पूरा लाभ उठाएं और अपना बेहतर कॅरियर बनाकर अपना एवं अपने जिले का नाम पूरे देश में रोशन करें। कॅरियरफ़ास्ट द्वारा यह कार्यक्रम आयेाजित किया गया था। कलेक्टर ने ली खनिज विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला कलेक्टर शीतला पटले द्वारा खनिज विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में की गई कलेक्टर ने खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिले में शिकायतों के आधार पर जिले के नदी नालों में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने एवं वाहनों को राजसात जैसी कार्रवाई को लेकर कलेक्टर शीतला पटले द्वारा खनिज विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. एक घंटे की झमाझम बारिश ने लोगों को दी राहत पिछले तीन दिन से गर्मी और उमस से छटपटा रहे शहर को गुरुवार की दोपहर को कुछ राहत मिली। सुबह हल्की धूप से साथ ही वातावरण में गमाहट ज्यादा महसूस की जा रही थी। दोपहर बाद अचानक बादल छाए और साढ़े बारह बजे से जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो लगभग एक घंटा होती रही। झमाझम हुई बारिश ने लोगों को राहत दी तो गर्मी से छटपटा रहे शहवासियों को भी कुछ ठंडक महसूस हुई। अच्छी तेज और लगातार हुई बारिश से शहर का माहौल फिर से ठंडा हो गया। शहर के आसपास के इलाकों में भी दोपहर को बारिश होने के समाचार मिले हैं। विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में ग्रीन सप्ताह के अंतर्गत आज विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस आयोजन में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राचार्य जयेश डबली ने बताया कि विद्यालय में नीम पीपल आमसहजननारियल के लगभग 107 पौधे लगाए गए। आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन ने भी जताया विरोध सीधी कांड को लेकर आज आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन के द्वारा भी आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया गोंडवाना ने किया सीएम का पुतला दहन गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सीधी जिले में आदिवासी के ऊपर पेशाब करने के मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मामले को लेकर गोंडवाना पार्टी के द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया। सीधी कांड के आरोपी पर रासुका लगाने की मांग बहुजन समाज पार्टी के द्वारा राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सीधी जिले में आदिवासी के ऊपर पेशाब करने वाले पूर्व भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की गई है। छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग पर यातायात पुलिस ने की चेकिंग छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग पर आज यातायात पुलिस के द्वारा दुपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई हुई। जबकि गाड़ी का सीट बेल्ट नहीं पहनने और ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर भी यातायात पुलिस ने कार्यवाही की


खबरें और भी हैं