रोकी जा सकती है तीसरी लहर ! 1 रोकी जा सकती है कोरोना की तीसरी लहर एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, तेज़ टीकाकरण, बेहतर सर्विलांस व्यवस्था और कोविड के मद्देनज़र उचित व्यवहार का पालन करके ही कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है. 2 रिलायंस लाया नया जियो फोन रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा कर दी है। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। 3 12वीं की परीक्षा पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को राज्य बोर्डों की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सभी राज्य शिक्षा बोर्डों को निर्देश दिया कि वे 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करें। साथ ही कोर्ट ने उन्हें 10 दिन में इंटरनल असेसमेंट स्कीम तैयार करने के लिए कहा है। 4 पीएम मोदी ने Toycathon 2021 के प्रतिभागियों से की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने टॉयकैथॉन-2021 ( Toycathon 2021 ) के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इसमें छात्रों ने अपने अपने गेम्स के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टॉयकेथॉन का मकसद उच्च गुणवत्ता वाले खिलौने बनाना है। ट्रेडिशनल और टेक्नोलॉजी आत्मनिर्भर भारत की बड़ी ताकत है। 5 3 दिन बाद फिर गिरा सोना आज कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार को एक बार सोने और चंदी की कीमतों में कमी देखने को मिली। आज सोना 47 हजार और चांदी 68 हजार रुपए से भी कम पर आ गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोना 165 रुपए सस्ता होकर 47,060 पर आ गया है। इस महीने सोना अब तक 2500 रुपए सस्ता हो चुका है। 6 कल होगी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर सुनवाई अमेरिका की लॉस एंजेलिस कोर्ट में शुक्रवार को 2008 में हुए 26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा की प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई होनी है। भारत के अनुरोध पर प्रत्यर्पण की सुनवाई लॉस एंजेलिस कोर्ट के जज जैकलीन चूलजियान करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुनवाई के लिए भारत से अधिकारियों का एक दल अमेरिका पहुंचा है। 7 कर्नाटक कांग्रेस में भी भारी कलह कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर मारामारी चल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने गुरूवार को विधायकों से कहा कि वे उन्हें आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश न करें। 8 भगवान जगन्नाथ स्नान यात्रा शुरू ओडिसा के पुरी में प्रसिद्ध स्नान यात्रा शुरू हो गई है। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा, सुदर्शन और मदनमोहन को मंदिर से बाहर लाकर परिसर में पवित्र जल के 108 पात्रों से स्नान कराया जाता है। हालांकि कोरोना महामारी की स्थिति के मद्देनजर सभी अनुष्ठालन श्रद्धालुओं के बिना किए जा रहे हैं। 9 एक्सपायरी वाले दिन बाजार में तेजी वायदा बाजार में जून सीरीज के सौदों की एक्सपायरी वाले दिन बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 103 पॉइंट के उछाल के साथ 15,790 पॉइंट पर रहा। बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 393 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,699 पर बंद हुआ। AGM के दिन RIL में लगभग 3% की गिरावट आई। 10 अगले दो दिनों तक होगी अच्छी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीGसगढ़, ओडिशा और पूर्वी मध्यअ प्रदेश में अच्छीो-खासी बारिश होगी। पूर्वोत्तुर भारत में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार है। छत्तीससगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तारी हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तशराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहेंगे और बिजली कड़कने की आशंका है।