मनोरंजन
09-Sep-2023

13 साल में तीनों खान से ज्यादा अक्षय की फिल्में कमाई के मामले में भी तीनों खान को कर चुके हैं पीछे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज 56 साल के हो गए हैं। अक्षय अकेले ऐसे एक्टर हैं जो साल में एवरेज 3 फिल्में करते हैं। 2010 से अब तक देखा जाए तो अकेले अक्षय कुमार ने 44 फिल्में की हैं जबकि शाहरुख सलमान और आमिर खान तीनों ने मिलकर कुल 41 फिल्में की हैं। पिछले 13 सालों में ना सिर्फ अक्षय का स्टारडम बढ़ा है बल्कि नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है। ऑडियंस को लुभाने ड्रीम गर्ल-2 के मेकर्स का नया ऑफर आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स पर अच्छी कमाई की है। हालांकि गदर-2 और शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ने इसकी कमाई पर ब्रेक लगा दिया है। अब तक 96 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी यह फिल्म धीमी रफ्तार से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है मेकर्स ने बताया कि तीसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म का अब एक पर एक टिकट फ्री मिलेगा। मेकर्स ने ‘वन प्लस वन’ नाम से यह ऑफर मास और फैमिली ऑडियंस को लुभाने के लिए शुरू किया है मुंबई एयरपोर्ट पर पति के साथ नजर आईं नयनतारा शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कई सेलेब्स नजर आए। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपने पति विग्नेश सिवन के साथ दिखाई दीं। इनके अलावा उर्वशी रौतेला बिग बॉस OTT सीजन- 2 के विनर एल्विश यादव भी दिखाई दिए मुंबई एयरपोर्ट पर नयनतारा और विग्नेश सिवन को एक साथ देखा गया। इस दौरान नायतरा ब्लू अनारकली सलवार सूट में दिखाई दीं


खबरें और भी हैं