क्षेत्रीय
13-Aug-2019

विधायक के साथ श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब ककरा घाट से गाडरवारा स्थित डमरू घाटी तक निकाली कावड़ यात्रा* तेंदूखेडा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा के द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के पावन तट ककरा घाट से लगभग 17किमी तक की पैदल कांवर यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर डमरू घाटी पहुँच कर पूजन अभिषेक किया। यात्रा के दौरान बीच बीच में पढ़ने वाले ग्रामों के लोगों द्वारा पैदल श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया


खबरें और भी हैं