क्षेत्रीय
20-Feb-2023

१ किलो ८४ ग्राम सोना लेकर चंपत हुआ नौकर पतासाजी में जुटी पुलिस लिंगा लोहारा पहाड़ी से वारसी वार्षिक उत्सव के तहत नगर मेें निकला संदल २१ फरवरी को होगी शमां महफिल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में नई.नई योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री ने राज्य शासन के बजट से सड़कों के लिये नगरीय निकायों को इतनी बड़ी राशि दी गई है जिससे सड़कों का नविनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया जायेगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम से बालाघाट नगर पालिका परिषद भी वर्चुअली जुड़ी और नपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने सीएम की घोषणा पर खुशी जताई। भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के ४१३ नगरीय निकायों की सड़कों के लिए कायाकल्प अभियान में ७५० करोड़ रूपए स्वीकृत और ३५० करोड़ रूपये की प्रथम किस्त सिंगल क्लिक से नगरीय निकायों को अंतरित की है। इसमें ५० हजार से एक लाख तक की जनसंख्या की श्रेणी में बालाघाट को २ करोड़ ५० लाख मिले है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में बृहद पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके तहत जिला बालाघाट में जल निगम मार्यादित क्रियान्यवन इकाई सिवनी के महाप्रबंधक रामचन्द्र पवार और प्रबंधक बसन्त कुमार बेलवंशी के निर्देशानुसार संविदाकार कम्पनी रियान वाटर टेक प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक वरुण सिंह के नेतृत्व में बृहद पौधरोपण का कार्य बालाघाट जिले के भटेरा पिपरझारीएढुत्ति एवं देवसर्रा के जल प्रदाय योजनाओं में किया गया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुजरी बाजार एचपी गैस एंजेसी के सामने स्थित प्रकाश रिफायनरी की दुकान से नौकर के द्वारा ही १ किलो ८४ ग्राम सोना चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक विजय डाबर सीएसपी अंजुल अयंक मिश्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज भी खगाले जा रहे है। जिला मुख्यालय से ८ किलोमीटर दूर ग्राम लिंगा लोहारा की पहाड़ी पर स्थित वारसी टेकरी आनंद आश्रम जो जिले में कौमी एकता के प्रतीक के रूप में अपनी पहचान रखता है। उस आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी १९ से २२ फरवरी तक ४ दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत रविवार को रात्रि में प्रख्यात मौलाना अलसम मिनाई द्वारा मिलाद शरीफ में दिल को छूने वाले धुनों के साथ हम्द और नात प्रस्तुत करने के साथ सूफी संत का भारत में महत्व पर प्रकाश डाला गया। कोतवाली पुलिस ने लोचनसिंह देशमुख की शिकायत पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार और अधिवक्ता महेन्द्र पटले के खिलाफ कस दर्ज किया था। इसके विरोध में २० फरवरी को दोपहर ११ बजे से अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया। विरोधस्वरूप अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार किया। इसके चलते न्यायालय में कोई भी न्यायालयीन कार्य नहीं हो सका। पक्षकारों को परेशान होना पड़ा जिला अधिवक्ता संघ ने बताया कि अधिवक्ता महेन्द्र पटले के साथ न्यायालय परिसर में लोचनसिंह देशमुख द्वारा की जा रही गाली.गलौज व धक्का.मुक्की में समझाने आए जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार के खिलाफए लोचनसिंह देशमुख की शिकायत पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एवं अधिवक्ता महेन्द्र पटले पर मामला कायम कर लिया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहस और शौर्य के प्रतीक महान योद्धा दूरदर्शी व कुशल प्रशासकए मराठा साम्राज्य के संस्थापक राष्ट्रकुल के गौरव वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती को भाजपा ने उन्हें याद करते हुऐ आज जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर १२ बजे जिला भाजपा संगठन के प्रभारी विनोद मिश्रा की विशेष उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय व नवनिर्मित मण्डी में स्थापित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोथूरना में शिव मंदिर समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा संगीतमय ब्रम्ह वैवर्त पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहुंचे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे सहित वारासिवनी नगर मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री प्रणय वासनिकए खैरलांजी मंडल भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक पंकज बागरे एवं समाज सेवक वैभव सोनटेके दीपक क्षीरसागर अन्य सामाजिक बंधु के साथ बैठकर कथा का रसपान किया। खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हली में ट्रक और मोटरसाइकिल के टक्कर में खैरलांजी निवासी युवक खिलेश दमाहे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जानकारी अनुसार खिलेश दमाहे मोटरसाइकल से रात्रि अपने घर खैरलांजी के लिए निकला था की अचानक वारासिवनी खैरलांजी से आ रहा ट्रक क्रमांक रू॥ ०४ स्नक्र ७२९२ ने कुम्हली और भोरगढ के बीच टर्निग पर मोटरसाइकिल सवार खिलेश दमाहे को जोरदार टक्कर मार दी जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया


खबरें और भी हैं