राष्ट्रीय
10-Sep-2019

1 जेनेवा में पाक विदेश मंत्री कुरैशी का कुबूलनामा पाकिस्तान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मांग की कि यूएन जम्मू-कश्मीर में भारत की कार्रवाई की जांच करे। इसके बाद रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कुरैशी ने सच्चाई कबूलते हुए जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया। 2 दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन है। इसकी शुरुआत करते हुए ओली ने भारत और मोदी का धन्यवाद किया। 3 भारत का कश्मीर पर पाक-चीन के बयान का विरोध एक दिन पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी के पाक दौरे के दौरान उन्होंने कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को एकतरफा बताया था जिसकी भारत ने निंदा की है। 4 उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी कांग्रेस अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने 5 महीने बाद ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उर्मिला ने कहा, श्श्मेरी राजनीतिक और सामाजिक समझ बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए है, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी के कारण मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं।श्श् 5 डीके शिवकुमार की बेटी को म्क् का समन कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी को प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) की ओर से समन जारी किया गया है. डीके शिवकुमार की बेटी से जुलाई 2017 में सिंगापुर में किए निवेश पर पूछताछ की जाएगी. ईडी ने पूछताछ के लिए 12 सितंबर को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है. 6 चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से संपर्क स्थापित करने की कोशिश इसरो ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि एजेंसी चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है। चंद्रयान के ऑर्बिटर ने इसकी सटीक लोकेशन का पता भी लगा लिया है। 7 भोपाल से हरदा तक आधा डच् श्डूबाश् मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद जिंदगी ठहर गई है। राजधानी भोपाल में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। शहर के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन सूबे के लोगों पर भारी पड़ सकते हैं। 8 सोनिया गांधी से मिले शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करने की खबर है। पवार ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की। 9 जैक मा 55 की उम्र में रिटायर चीन के अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा मंगलवार को रिटायर हो गए। उन्होंने सीईओ डेनियल झांग को कमान सौंप दी। जैक मा अब टीचिंग और परोपकार के कामों से जुड़ेंगे। उन्होंने सीईओ डेनियल झांग को कमान सौंप दी। 10 तीन हफ्ते के निचले स्तर के करीब आया सोना वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 400 रुपए लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 100 रुपए की गिरावट में 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गयी है।


खबरें और भी हैं