क्षेत्रीय
09-May-2020

खैरलांजी में परियोजना कार्यालय महिला व बाल विकास विभाग में किस तरह से परियोजना अधिकारी प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है। जब इसकी शिकायत कलेक्टर को होने के बाद जांच दल ने खैरलांजी पहुंच कर वास्तविकता की जानकारी प्राप्त की। जांच दल के अधिकारियों ने जब हितग्राहियों से चर्चा की तो वास्तविकता के धरातल पर उनकी यह शिकायत सही पायी गई। सभी हितग्राहियों ने अपने बयान में बताया कि उन्हें लॉक डाउन में किसी तरह का पक्का हुआ ( रेडी टू ईट ) पूरक पोषण आहार सांझा चूल्हा अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से नही प्राप्त हुआ। इस दौरान शिकायत कर्ता राकेश बनोटे भी उपस्थित रहे। बेतहाशा गर्मी में सैकड़ों किमी दुर से पैदल चलकर आ रहे मजदुरो के प्यासे कंठों को तर करने के लिए अपना परिवार ने स्वयं के खर्चे से प्याऊ सेंटर खोलकर राहत देने की कोशिश है। जिससे अब मध्यप्रदेश सीमा पर आने वाले सैकड़ों मजदुरों के साथ हाईवे रोड़ पर चलने वाले राहगीर ,किसानों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा। गोंदिया जिले के स्काउट ग्रुप आमगाव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर और भारत स्काउट्स एंड गाईड्स के संयुक्त तत्वधान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध कार्यक्रम गत अनेक दिनों से प्रारंभ है इसके अंतर्गत संस्था के सदस्य भारत सरकार द्वारा जारी ऐप आरोग्य सेतु को प्रत्येक नागरिक को अपने मोबाइल में लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं साथ ही शहर के विभिन्न बेघर बार लोगों तथा श्रमिक बहुल्य बस्ती में भोजन साम्रग्गी एवं सेवाएं दे रहे हैं साथी स्काउट एंड गाइड हम ही ने बनाया हुआ मास्क दे रहे हैं तीन माह पूर्व आमगाव ठाणांतर्गत ग्राम बनगाव मे 2 लाख 45 हजार के सोने के जेवरात और 2 हजार रुपये नगदी लुटकर फरार हुए दो आरोपीयो मोहम्मद अख्तर इकबाल मोगल बनगाव निवासी और उसका साथी विनम्र उर्फ नितीश जगदीश भडके देवरी निवासी को गिरफ़्तार कर 11 मई तक पुलीस रिमांड मे लिया है आरोपी विनम्र उर्फ नितीश के पास से देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतुस एवं चोरी किये गये माल से 80 ग्राम सोना बरामद किया गया. आगे की पुछताछ जारी है. बालाघाट के पड़ोसी गोंदिया जिले के नवेगांव बांध में एक बाघिन को बेहोशी का इंजेक्शन देकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काबू में किया इसके पहले तिरोड़ा वन परिक्षेत्र में बाघिन ने दो लोगों को बुरी तरह जख्मी कर मार दिया था जिसके बाद बाघिन का खौफ हुए क्षेत्र में बढ़ गया था इसकी खबर लगने के बाद वन विभाग के अमले ने बाघिन को पकड़ने एक ऑपरेशन चलाया जिसमें उसे इंजेक्शन देकर काबू किया गया जिससे फिलहाल क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल कम हो गया है वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सावंगी पंचायत में शुक्रवार को आकाशी बिजली के गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई मवेशी मालिक ग्राम सावंगी निवासी टीकाराम पटेल ने बताया कि वह शुक्रवार के समय रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए खेतों की ओर ले गया था लेकिन दोपहर में हुए अचानक मौसम में परिवर्तन कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से एक मवेशी मौत हो गई बालाघाट के ग्रामीण अंचल में ऐसे युवाओं की कॉलेज की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे हो पाएंगी जिनके पास ना तो एंड्राइड मोबाइल है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन इंटरनेट की समस्या बनी रहती है ऐसे में सरकार की उस पॉलिसी को कैसे धरातल पर साकार किया जाएगा जिसमें लाख और महामारी के बीच ऑनलाइन पढ़ाई करने का फरमान जारी किया गया है इस संबंध में सा की जटा शंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल का नया आदेश जारी किया गया है इसमें नाग दी बच्ची ऑनलाइन पढ़ाई करेगा परंतु में रहने वाले बच्चों के सामने संकट पैदा हो गया है l देश में जहां एक ओर पूर्णा से आमजन परेशान है तो वहीं दूसरी ओर भाई राज्यों से पैदल आ रहा है मजदूर भी थक हार कर अपने घर जाने के लिए जल्दी कर रहे हैं ऐसे में कुछ मजदूर अपने घरों तक पहुंचने के लिए वाहनों की चोरी अभी करने लगी है इसी तरह का एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानजी स्थित हुआ अनुराग की मोटरसाइकिल 6 मई की रात 10:00 बजे ग्रामीण थाना क्षेत्र के लिंगा परसवाड़ा निवासी संजय कटरी के द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसे पुलिस ने पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान बताया कि बाहरी राज्य से पैदल यात्रा का बाला हर पहुंचा था जहां से घर जाने के लिए गिफ्ट मांगा तो किसी ने नहीं दी जिसके कारण एक म्यूजिक कार्यालय के नीचे रखी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था l


खबरें और भी हैं